अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर?
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर: हेलो दोस्तों आपने पहली पोस्ट में जाना की अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कब होगा लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की जाना की अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां से जुड़ी जानकारी तो आइये बिना देरी किये जानते है योध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां को लेकर खबरे!
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्या तैयारियां चल रही है?
राम मंदिर में आम लोगों के लिए दर्शन की शुरुआत 22 जनवरी के बाद से होगी लेकिन राम मंदिर की भव्यता आखिर कैसी है कितना खूबसूरत यह मंदिर बनाया जा रहा है मंदिर का प्रांगण आखिर कैसा होगा पारंपरिक नगर शैली में निर्मित राम मंदिर के दिव्यता नव्यता और भाव कैसी दिखाई दे रही है सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
राम मंदिर निर्माण की तस्वीरों को देखकर ही हर हिंदू हृदय हर्षित हो जाता है हो भी क्यों न 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ घड़ी आई है अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है वह हर दृष्टिकोण से विश्वसनीय और अलौकिक है राम मंदिर के द्वारा खोलेंगे तो वहां क्या-क्या देखेगा अगले 1000 साल से भी अधिक वक्त तक हिंदू धर्म की पदका कैसे इस राम मंदिर पर लहराएगी।
जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए राम भक्त जब गर्भ ग्रह की ओर बढ़ेंगे तो मंदिर की दीवारें और गुलाबी बलुआ पत्थरों की जगह सफेद संगमरमर में बदलते जाएंगे भारत में हर साल हजारों नए मंदिर बनते हैं सैकड़ो मंदिरों का निर्माण होता है लेकिन राम मंदिर रोज-रोज नहीं बनता 500 साल के इंतजार के बाद जो मंदिर बन रहा है वह भव्य दिव्या और अलौकिक होना चाहिए अयोध्या का राम मंदिर बिल्कुल वैसा ही बन रहा.
राम मंदिर के गर्भगृह?
रामचरितमानस के अनुसार श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या एक बेहद खूबसूरत शहर था सिटी का लेआउट विल प्लान था जगह-जगह विशाल भवन मंदिर और गार्डन थे सरयू नदी के चलते पानी की कोई कमी नहीं थी इकोनामी भी काफी स्ट्रांग थी दूर-दूर से आए ट्रेडर्स वहां दुकान लगाते थे बाजार हमेशा ग्राहकों से भरा रहता था यह शहर आर्ट क्राफ्ट और कल्चरल एक्टिविटीज का एक प्रॉमिनेंट सेंटर था कई विद्वान साधु संत भी यहां बसते थे.
जिस कारण एजुकेशन और स्पिरिचुअलिटी का यहां से एक स्ट्रांग कनेक्शन था अयोध्या उसे समय सच में वर्ल्ड की वन ऑफ द ग्रेटेस्ट सिटी थी लेकिन क्या बिलीव करोगे कि आज हजारों साल बाद हजारों करोड़ों रुपए लगाकर अयोध्या को उसकी खोई हुई ग्लोरी लोटी जा रही है उसे एक वर्ल्ड क्लास सिटी में ट्रांसफॉर्म किया जा रहा है अयोध्या के इसी मैजिकल ट्रांसपोर्टेशन को लिए.
वास्तु शास्त्र के अकॉर्डिंग नगर स्टाइल में बनाया जा रहा है?
राम का मंदिर राम मंदिर इसके फीचर सुनके कोई भी मेस्मेराइज्ड रह जाएगा राम मंदिर को वास्तु शास्त्र के अकॉर्डिंग nagra स्टाइल में बनाया जा रहा है मंदिर की ऊंचाई 161 फीट चौड़ाई 250 फीट और लंबाई पूरे 380 फिट होने वाली है मंदिर में टोटल तीन फ्लोर होंगे और हर फ्लोर की हाइट 20 फीट होगी 44 गेट्स होंगे और टोटल 392 पिलर्स होंगे जिनमें देवी देवताओं की मूर्तियां karf की जाएगी.
Nagra istail ke अकॉर्डिंग मंदिर को एक जगती यानी एक प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है एंट्री के लिए 16 फीट चौड़ी 32 स्टार्स है डिसेबल्ड और एल्डरली इसके लिए rem और लिफ्ट का भी प्रोविजन है एंट्रेंस के अपोजिट साइड है garbhgrah जहां राम लाला की मूर्ति स्थापित होगी गर्भ ग्रह और एंट्रेंस के बीच में पांच मंडप होंगे कुडू मंडप नृत्य मंडप और रंग मंडप एक के बाद एक होंगे और कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप दोनों साइड में होंगे मंडप बेसिकली बड़े होल्स होते हैं जहां प्रार्थना कीर्तन और बाकी रिचुअल्स परफॉर्म किए जाते हैं.
हर मंडप के ऊपर एक माउंटेन लाइक स्ट्रक्चर बनेगा जिसे शिखर कहा जाता है और मंदिर का सबसे ऊंचा शिखर गर्ग ग्रह के ऊपर ही बनेगा राम मंदिर के चारों तरफ टोटल 2400 फीट लंबी और 14 फीट चौड़ी एक रैक्टेंगुलर बाउंड्री बनेगी जिस परकोटा कहा जाता है पर कोटा के चारों कॉर्नर्स में सूर्य देव मां भगवती गणपति और भगवान शिव का मंदिर बनेगा नॉर्दर्न साइड में मां अन्नपूर्णा का मंदिर और सदन साइट में हनुमान जी का मंदिर भी बनेगा.
राम मंदिर और बाकी का एरिया मिलकर पूरा टेंपल कंपलेक्स अराउंड 70 एकड़ का है लेकिन 70 एकड़ में केवल 30% एरिया में ही कंस्ट्रक्शन है बाकी के 70% एरिया में केवल पेड़ पौधे जिसका में ऑब्जेक्टिव है एनवायरमेंट और वॉटर कंजर्वेशन इसी टेंपल परिसर में रामायण से जुड़े हुए कुछ प्रमुख किरदार जिसे महर्षि वाल्मीकि महर्षि वशिष्ठ महर्षि विश्व मित्र महर्षि अगस्त निषादराज माता शबरी औरदेवी अहिल्या के भी मंदिर बनाए जाएंगे.
श्रद्धालुओं के लिए भी यहां कई फैसेलिटीज दी गई है जैसे 25000 लोगों के लिए लॉकर फैसिलिटी हॉस्पिटल की व्यवस्था है नेचरली देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां दर्शन करने आएंगे इसलिए राम मंदिर ट्रस्ट ने लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की एक टीम बनाने का फैसला लिया है जो इंडिया की अलग-अलग लैंग्वेज बोलने वाले देवोतीस को असिस्ट करेंगी साथ ही साथ यह लैंग्वेज एक्सपट्र्स फॉरेन लैंग्वेज बोलने वाले विजीटर्स को भी दर्शन करने में हेल्प करेंगे.
दिए हुए लिंक से अभी डुओलिंगो को डाउनलोड करिए पर एक नई लैंग्वेज सीखने की जर्नी को स्टार्ट कीजिएटॉप टॉप बंद कर तैयार होने के बाद यह पूरी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा और पूरी दुनिया के हिंदू के लिए सबसे इंपॉर्टेंट तीर्थ स्थल भी मंदिर की ओपनिंग के बाद अयोध्या में हर दिन 3 से 5 लाख विजिटर्स की आने की उम्मीद है…
विपक्ष ने उठाए सवाल?
विपक्षी दलों ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह सरकार की धार्मिक राजनीति का एक हिस्सा है। और और भी अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार पर धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। खबर में विपक्षी दलों के सवालों का भी जिक्र किया गया है। इससे खबर अधिक संतुलित और निष्पक्ष बनती है।
निष्कर्ष
दोस्तों अयोध्या राम मंदिर परिसर में साफ-सफाई और सजावट का काम चल रहा है। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 ऋषि-मुनियों को आमंत्रित किया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 ज्योतिर्लिंगों से जल लाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए जयपुर से 33 फुट ऊंची भगवान राम, 14 फुट ऊंची माता सीता और 10 फुट ऊंची भगवान लक्ष्मण की मूर्तियों को अयोध्या लाया जा रहा है।
हमारी सेवा क्या है? |
---|
हम मुख्य रूप से राष्ट्रीय समाचार टुडे, इंडस्ट्री, खेल, मनोरंजन, राजनीति Category पर Focused हैं, इसलिए यदि आप राष्ट्रीय समाचार टुडे, उद्योग, खेल, मनोरंजन में Interest रखते हैं, तो हम राष्ट्रीय समाचार टुडे, उद्योग, खेल, मनोरंजन, राजनीति से जुड़ी सामग्री (Content) आपको देते है, Latest जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन विजिट कर सकते हैं। हमसे आप संपर्क कर सकते है Contact us |
1 thought on “अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर 2024?”