मार्केट में आ गई BMW की ये नई लग्जरी मोटरसाइकिल, 1170cc के इंजन से लैस; देखें फीचर्स की डिटेल
Advertisements

मार्केट में आ गई BMW की ये नई लग्जरी मोटरसाइकिल, 1170cc के इंजन से लैस; देखें फीचर्स की डिटेल

Advertisements

नई दिल्ली :- दुनियाभर के ऑटो मार्केट में BMW को सबसे प्रीमियम और लग्जरी टू-व्हीलर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी की लिस्ट में एक ऐसे ही मॉडल का नाम GS है। कंपनी ने इस पॉपुलर GS नाम के अस्तित्व के 45 साल पूरे कर लए हैं। इस मौके पर नई R12 GS को इंटरनेशनल मार्केट में लाया गया है, जो धूम मचा रहा है। ये कंपनी की दूसरी R12 बाइक के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ट है, लेकिन इसमें ज्यादा एडवेंचर-ओरिएंटेड लुक देखने को मिलता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

R12 GS एक एंड्यूरो मोटरसाइकिल है जिसमें हार्डवेयर का एक सेट मिलता है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफकेक्ट बना देता है। बाइक का स्टैंडर्ड वर्जन 21-इंट और 17-इंच क्रॉस स्पोक व्हील्स की एक शानदार जोड़ी पर चलता है, जबकि एंड्यूरो प्रो ट्रिम में पीछे की तरफ 18-इंच का बड़ा रिम मिलता है। सभी वैरिएंट की सीट की ऊंचाई भी अलग-अलग है। यह 860mm (स्टैंडर्ड) और 870mm (एंड्यूरो प्रो) है।

See also  नए साल पर घर लाए Hero Splendor का नया Model, देनी होगी केवल 2,262 महीने की किस्त

 

Advertisements

बात करें इसके सस्पेंशन ट्रैवल की तो ये दोनों वैरिएंट के लिए समान है। ये आगे 200mm और पीछे 210mm मिलता है। इसके कर्ब का वजन 229 किलोग्राम है। यह ऑफ-रोडिंग करने वालों के लिए एक वजनदार मोटरसाइकिल है। R12 GS की सबसे खास बात इसका डिजाइन है जो मूल R80 GS की याद दिलाता है और इसे काफी अट्रेक्टिव बनाता है। सामने की चोंच, काउल से घिरा छोटा गोल हेडलैंप, बॉक्सी फ्यूल टैंक और पैरालेवर स्विंगआर्म इसके पुराने मॉडलों की याद दिलाते हैं।

See also  New Hero Splendor Plus: देश की नंबर एक बाइक स्प्लेंडर में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब फ्रंट व्हील में मिलेगा डिस्क ब्रेक

 

बात करें इसके सस्पेंशन ट्रैवल की तो ये दोनों वैरिएंट के लिए समान है। ये आगे 200mm और पीछे 210mm मिलता है। इसके कर्ब का वजन 229 किलोग्राम है। यह ऑफ-रोडिंग करने वालों के लिए एक वजनदार मोटरसाइकिल है। R12 GS की सबसे खास बात इसका डिजाइन है जो मूल R80 GS की याद दिलाता है और इसे काफी अट्रेक्टिव बनाता है। सामने की चोंच, काउल से घिरा छोटा गोल हेडलैंप, बॉक्सी फ्यूल टैंक और पैरालेवर स्विंगआर्म इसके पुराने मॉडलों की याद दिलाते हैं।|#+|

See also  अब 2 लाख मे घर लाएं Mahindra Scorpio का Classic S वेरिएंट, बस हर महीने देनी होगी इतनी छोटी से किस्त

BMW R12 GS मोटरसाइकिल में 1170cc, बॉक्सर-ट्विन दमदार इंजन मिलता है, जो 107.5bhp का पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंटरनेशनल मार्केट में BMW R12 GS चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह भारत में भी आ सकती है, लेकिन एक महंगी बाइक होगी। इसकी कीमत 21.10 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top