चंडीगढ़ :- हरियाणा के सरकारी स्कूलों (Haryana Govt School) में 4 दिन के स्थानीय अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है. इन छुट्टियों का सीधा लाभ स्टूडेंट्स और अध्यापकों को मिलेगा और वे धार्मिक- सांस्कृतिक महत्व वाले दिनों में छुट्टी का मजा उठा सकेंगे. इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 7 मार्च को आधिकारिक पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
4 दिन का स्थानीय अवकाश घोषित
18 अप्रैल | गुड फ्राइडे |
12 मई | बुद्ध पूर्णिमा |
10 अक्टूबर | करवाचौथ |
25 नवंबर | गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस |
इस वजह से लिया फैसला
इन अवकाशों के अलावा, रविवार और अन्य आधिकारिक छुट्टियों पर भी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा. सूबे की नायब सैनी सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स को त्यौहारों और महत्वपूर्ण अवसरों पर अपने परिवार के साथ समय बिताने का सुनहरा मौका मिलेगा.
2025 में छुट्टी का कैलेंडर जारी
वहीं, हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है जिसमें सरकार द्वारा इस साल कुछ नई छुट्टियां शामिल की गई हैं, तो कुछ विशेष दिनों को सरकारी कैलेंडर में स्थान दिया गया है.
मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक साल 2025 में कुल 56 छुट्टियां होंगी. इनमें 25 गजटेड अवकाश के साथ ही नौ पब्लिक, 14 रिसट्रिक्टेड छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए हैं. हालांकि, उन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा