जल्द भारत मे लॉन्च होंगी Kia की 4 नई गाड़ियां, 8 लाख से कम कीमत पर होंगी बिक्री
Advertisements

जल्द भारत मे लॉन्च होंगी Kia की 4 नई गाड़ियां, 8 लाख से कम कीमत पर होंगी बिक्री

Advertisements

नई दिल्ली :-  किआ भारत के अंदर एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी जल्द ही अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार आने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किआ मोटर अपनी चार नई गाड़ियों को शोकेस कर सकती है। इन शोकेस की जाने वाली गाड़ियों में अलग अलग प्रकार की गाड़िया जैसे इलेक्ट्रिक और ICE इंजन वाली शामिल होंगी। चलिए जानते है की कोनसी होंगी ये नई आने वाली गाड़िया।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

किआ कंपनी की EV6 भारत के अंदर किआ कंपनी की एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है। इस कार में आपको आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। किआ मोटर अब आने वाले समय में इस कार का फेसलिफ्ट वर्शन लाने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में आपको पहले से भी ज्यादा बोल्ड फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार 63.0 kWh और 84.0 kWh के बैटरी विकल्प में आ सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 730 km की रेंज देखने को मिल सकती है।

See also  जल्द डिस्क ब्रेक और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च होगी नई Splendor, कीमत होगी पहले से इतनी क

किआ मोटर जल्द ही अपनी नई फेसलिफ्टेड Carens को भी भारत में लांच कर सकती है। Carens असल में किआ कंपनी की एक लोकप्रिय MPV है। ये कार फॅमिली के लिए बनाई गई है जो अच्छी प्रक्टिकलिटी के साथ आती है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में आपको पहले से भी अधिक स्ट्राइकिंग डिज़ाइन और नए हेडलैंप देखने को मिल सकते है। ये नए हेडलैंप स्टार मैप DRLs के साथ आएंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है। नई आने वाली Carens में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे।

Advertisements
See also  केवल 65000 रूपए वाली TVS Sport को धड़ाधड़ खरीद रहे है ग्राहक, मिलता है बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस

किआ मोटर भारत के अंदर जल्द ही अब Carens का इलेक्ट्रिक अवतार भी लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार किआ की नई आने वाली फेसलिफ्ट Carens आपको इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के विकल्प में भी देखने को मिल सकती है। ये कार फ्रंट माउंटेड मोटर का उपयोग करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस कार में आपको 138 hp की पावर और 255 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। ये कार 45 kWh की LFP battery के साथ आ सकती है।

See also  300km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Tata Nano Ev, लुक और फीचर्स से लगा देगी मारुति की लंका

किआ भारत के अंदर जल्द ही एक नई सब 4 मीटर SUV को लांच कर सकती है। इस नई SUV को किआ मोटर सॉनेट के ऊपर अपने लाइनअप में रखेगी। इस SUV का नाम किआ Syros होगा। Syros के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल उत्साही और ग्राहक बहुत समय से इंतज़ार कर रहे है। इस कार में आपको दो इंजन के विकल्प देखने को मिल सकते है: 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top