अजब- गजब :- पुर्तगाल में मदर रॉक नाम का एक रहस्यमई पर्वत है. इस पर्वत के रहस्य ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है. यहां के लोगों का मानना है कि यदि महिलाएं अपने तकिया के नीचे इसकी एक चट्टान रखकर सोएंगी तो वे तुरंत गर्भवती हो जाएगी. इसलिए इसे बिर्थिंग स्टोन तथा बच्चे को जन्म देने वाला पर्वत कहा जाने लगा है. इस पत्थर को लेने के लिए दुनिया भर से महिलाएं आती है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है.
रहस्यमई बर्थिंग स्टोन
उत्तरी पुर्तगाल में पेड्रॉस पारडेरास नाम का एक रहस्यमई पर्वत है, जिसे बर्थिंग स्टोन कहा जाता है. यह पर्वत चमत्कारिक रूप से शिशु चट्टानों को जन्म देता प्रतीत होता है. ऐसा लगता है जैसे पहाड़ से छोटे-छोटे बच्चे चट्टानों का जन्म हो रहा हो,इसलिए ही इसे यह नाम दिया गया है. आपको बता दे कि यह पर्वत एक किलोमीटर लंबा तथा 600 मीटर चौड़ा है. ग्रेनाइट पत्थरों से बने इस पर्वत की चट्टानें लगभग 300 मिलियन वर्ष पुरानी है. चट्टान के ऊपर से 2 से 12 सेमी मोती चट्टानें निकलती है जो पहाड़ के बच्चे जैसी दिखती है. विशेष बात यह है कि इन सभी चट्टानों का साइज एक जैसा होता है.
वैज्ञानिक नहीं सुलझा पा रहे गुत्थी
यदि आप पास से देखेंगे तो यह पर्वत छोटे-छोटे अंडाकार चट्टानों से घिरा हुआ है. इसकी बाहरी परत बायोटाइट से बनी है, जो एक प्रकार का अभ्रक है. बारिश तथा ओस का पानी इसकी दरारों में चला जाता है तथा सर्दियां आने पर यह पूरा जम जाता है. बड़ी ग्रेनाइट मां चट्टान इन शिशु गांठों को बाहर धकेलती हुई प्रतीत होती है. वैज्ञानिक दशकों से इस रहस्य का पता लगाने का प्रयत्न कर रहे हैं कि पहाड़ से इतनी छोटी चट्टानी कैसे निकलती है. भू वैज्ञानिक अभी इस रहस्य को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं.
स्थानीय लोगों की मान्यता
स्थानीय लोग इस चट्टान को उर्वरता का प्रतीक मानते हैं. लोगों का कहना है कि यदि कोई महिला गर्भवती होना चाहती है तो वह इस चट्टान को अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाए तो वह तुरंत गर्भवती हो जाएगी यही कारण है कि दुनिया भर की महिलाएं यहां आती है और पत्थर के इन टुकड़ों को अपने साथ ले जाती है इस बात का स्पष्ट रूप से कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिलता है. लोगों का दावा है कि गर्भवती होने के बाद कई महिला यहां आकर पूजा भी करती है. सरकार ने इस पत्थर की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, परंतु अभी भी यहां कई महिलाएं चोरी – छिपे यह पत्थर बेचती हुई दिखती है. यह मिथय इतनी तेजी से फैल रहा है कि पहले जहां पर्वत से बहुत सारी चट्टानें गिरती थी, अब उनकी संख्या काफी कम हो गई है.