नई दिल्ली, Jyotish News :- चैत्र मास के नवरात्रों में देवी मां की पूजा तो की ही जाती है, इसके साथ ही इन दिनों में ज्योतिष उपाय का भी विशेष महत्व होता है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी जो 17 अप्रैल को खत्म होंगे. चैत्र मास के नवरात्रों में भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्ति भाव से पूजा करते हैं तथा इसके साथ ही कई प्रकार के उपाय भी करते हैं.
चैत्र नवरात्रों में लौंग के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कुछ खास उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है तथा उनकी कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है. नवरात्रों के हर दिन जलती कपूर पर एक लौंग रखकर पूरे घर में घूमने से घर के सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. इसके साथ ही इससे मां दुर्गा का घर में वास होता है तथा घर परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है.
स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा
यदि आपके परिवार में किसी को लगातार कोई बीमारी है या फिर बच्चों की कम आयु में आंखें कमजोर है, तो 11 लौंग लेकर उनपे वारकर किसी चौराहे पर जाकर फेंक दें. ऐसा करते वक्त आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है. यह उपाय करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से राहत मिलती है तथा नजर दोष से भी छुटकारा मिल जाता है.
अशुभता से छुटकारा पाने का उपाय
चैत्र नवरात्रों के दौरान 9 दिन शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने तथा शिव परिवार की पूजा करने से अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से राहु तथा केतु जैसे छाया ग्रुप के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और आपके रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगते हैं.