नई दिल्ली :- देश की गरीब जनता को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के द्वारा अनेक स्कीम चलाई जाती है. इसी कड़ी में सरकार के द्वारा गरीब राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन भी वितरण किया जाता है. यह स्कीम कोरोना काल से लेकर चली आ रही है. पिछले दिनों सरकार के द्वारा राशन कार्ड में किए गए अपडेट के कारण यदि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से कट गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. तो चलिए आपको बताते है कि आप कैसे दोबारा अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में जुड़वा सकते है.
राशन कार्ड से नाम काटा तो ऐसे करें चेक
- खाद्य पूर्ति विभाग के द्वारा समय-समय पर राशन कार्ड की सूची को अपडेट किया जाता है ऐसी स्थिति में यदि आपको चेक करना है कि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov. in/Default.aspx पर विजिट करना है.
- इसके बाद आपको पोर्टल पर जाना होगा. यहां आपको राशन कार्ड वाला ऑप्शन दिखेगा.
- अब आपको राशन कार्ड डीटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है.
- फिर आपको अपना राज्य जिला ब्लाक का नाम तथा फिर पंचायत को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद राशन की दुकान का नाम दुकानदार का नाम और अपने राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करना है. फिर आपके सामने एक सूची ओपन होगी इसमें आपको अपना नाम देखने की आवश्यकता है. यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो इसका अर्थ यह है कि किसी कारणवश आपका नाम कट गया है.
ऐसे जुड़वाए राशन कार्ड लिस्ट में नाम
राशन कार्ड की लिस्ट में नाम दोबारा जुड़ने के लिए आपको नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा. यहां पर आपको दोबारा राशन कार्ड लिस्ट में नाम जुड़वाने वाला फॉर्म भरना है तथा संबंधित कागजों की फोटोकॉपी साथ लगानी होगी. फॉर्म जमा करने के बाद आपका नाम दोबारा राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा.