टेक डेस्क :- जैसा कि आप जानते हैं अनेक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जिओ, एयरटेल काफी समय से 5G सेवाएं दे रही है. इसी कड़ी में BSNL भी जल्द ही 5G नेटवर्क के टावर देश भर में इंस्टॉल करने जा रही है. यदि BSNL ने जल्द से जल्द अपना टारगेट पूरा कर लिया तो सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बीएसएनएल 5G सेवा
अपने साम्राज्य को मजबूती प्रदान करने के लिए BSNL पांच राज्यों में 3500 और टावर लगाकर लोगों को फ्री में 5G सेवा प्रदान करने का प्लान बना रही है. जैसा कि आप जानते हैं बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सस्ते में बढ़िया रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. अब 5G सेवा शुरू करने के बाद बीएसएनल का दबदबा और भी अधिक बढ़ जाएगा.
इन राज्यों में लगेंगे BSNL 5G टावर
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनल ने अपनी 5G सर्विस को लागू करने के लिए उत्तर भारत के पांच मुख्य राज्यों में 3500 टावर लगाने की घोषणा की है. बीएसएनएल के यह बेस ट्रांसिवर स्टेशन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार पुरवार ने अपने बयान में बताया कि मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु समेत अन्य रीजन में भी 5G सेवा एक्सपेंड करने का कार्य किया जा रहा है. दक्षिण भारत के राज्यों में बीएसएनएल द्वारा 4200 5G टावर लगाए जा रहे हैं.
बीएसएनल करेगी इतना खर्च
5G सेवा का अभाव होने के कारण लगातार बीएसएल के यूजर कम होते जा रहे हैं. ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनल का मार्केट शेयर दिसंबर 2024 तक केवल 7.94% ही रह जाएगा. अतः बीएसएनएल की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 24500 करोड रुपए का निवेश करने का निर्णय लिया है. कंपनी के 1 लाख नए मोबाइल टावर्स देश में लगाए जाएंगे तथा बीएसएनल अब 5G सर्विस को भी लॉन्च करेगा. इसके लिए कंपनी ने पिछले साल इरेक्शन के साथ साझेदारी की है.
i