नई दिल्ली :- आज हम आपके लिए एक इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकर आए हैं. यह कहानी हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के समखेतर वार्ड में रहने वाली मीनू शर्मा की है. जानकारी के लिए आपको बता दे की मीनू शर्मा हॉकी की खिलाड़ी है तथा खो- खो में भी इंटरनेशनल खेल चुकी है. हाल ही में मीनू शर्मा को स्पोर्ट्स कोटा के तहत HTC में कंडक्टर की नौकरी मिली है.
मीनू शर्मा की उपलब्धियां
मीनू शर्मा एमसीए पास है तथा वह चार बार नेशनल खेल चुकी है. हॉकी के साथ-साथ मीनू शर्मा खो – खो में भी नेशनल खेल चुकी है. जानकारी के लिए आपको बता दे की एचटीसी में बहुत कम महिलाएं ही कंडक्टरी करती है. मीनू शर्मा का कहना है कि पारिवारिक स्थितियों के कारण उन्हें यह नौकरी करनी पड़ रही है. 2005 से लेकर 2024 तक मीनू शर्मा ने कई निजी कंपनियों के साथ भी कार्य किया है.
मीनू शर्मा का बयान
मीनू शर्मा ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली थी. अब आखिरकार उन्हें स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत एचटीसी में कंडक्टर की नौकरी मिली है. महिला के लिए कंडक्टर करना काफी मुश्किल काम है.
सरकार से मीनू शर्मा की अपील
मीनू शर्मा ने बताया कि सरकार तथा निगम प्रबंधन को महिला कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए काफी कम करने की आवश्यकता है क्योंकि अभी तक इस कार्य को केवल पुरुष करते थे तो सुविधा भी उनके ही अनुकूल बनाई गई है. मीनू ने बताया कि जो रेस्ट हाउस बने हैं, उनमें महिलाओं के रेस्ट करने के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. निगम प्रबंधन को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है. मीनू ने बताया कि जब वह निजी कंपनियों के साथ कार्य करती थी, तो वहां पर महिलाओं के लिए अलग से सुविधा थी. परंतु वहां पर भी चैलेंज कम नहीं थे.