ऑटोमोबाइल डेस्क :– ठेकेदारों की पहली पसंद कहीं जाने वाली टाटा सुमो अब दमदार इंजन के साथ नए अवतार में मार्केट में आ रही है. टाटा मोटर्स की दमदार गाड़ियों को लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है. टाटा कंपनी ने अपनी टाटा सुमो को अब और भी अधिक कंफर्ट और एडवांस फीचर के साथ अपडेट कर मार्केट में पेश किया है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं.
न्यू टाटा सुमो फीचर्स
टाटा सुमो में फीचर्स के तौर पर एलईडी हाइड्रोलिक लाइट्स के साथ एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल कार प्ले की सपोर्ट है. इसके साथ ही कंपनी ने ADAS टेक्नोलॉजी दी है जिसमें एडिप्टीड क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस, ट्रैफिक अलर्ट तथा ऑटोमेटिक हाईवे असिस्ट जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है.
इंजन तथा माइलेज
यदि टाटा सुमो के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2956 सीसी का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन.8383 bph की पावर तथा 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है तथा इस कार में 65 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा. यदि माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 15.3 किलोमीटर/लीटर तक की माइलेज देगी.
टाटा सुमो प्राइस
बताया जा रहा है कि टाटा सुमो अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही कम दाम में इतनी बढ़िया फीचर्स वाली कार लेकर आए हैं. मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार इस गाड़ी की कीमत लगभग 11 लाख रुपए तक हो सकती है. टाटा सुमो का मुकाबला टोयोटा तथा इनोवा जैसी कारों से किया जा रहा है.