नई दिल्ली :- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब से यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने बैंक अकाउंट में कैश जमा करवाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। व्यक्ति इंटर ऑपरेबल कैश डिपॉजिट के जरिए किसी भी यूपीआई से एटीएम में अपना कैश जमा करवा सकते हैं। इस सुविधा के बाद फिजिकल डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को समाप्त किया जाएगा।
UPI से होगा पैसा डिपॉजिट
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर एक नई सुविधा को शुरू किया है, जिसका नाम UPI-ICD सुविधा है। इस सुविधा से अब व्यक्ति अपने कैश को एटीएम से डिपाजिट कर सकते हैं ,यानी अब व्यक्ति को पैसा डिपॉजिट करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। इस नई सुविधा का इस्तेमाल नगद जमा और निकासी दोनों के लिए किया जाता है।
कैसे कर सकते हैं पैसा डिपॉजिट
यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को कैश डिपॉजिट मशीन पर जाना होगा और यहां सीडीएम पर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की जगह यूपीआई कैश डिपॉजिट विकल्प पर क्लिक करना होगा । अब स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा। इस कोड को अपने स्मार्टफोन पर यूपीआई से स्कैन करना होगा ।अब आपकी स्क्रीन पर कैश डिपॉजिट अमाउंट दिखाई देगा इसे सत्यापित करना होगा। यह सब करने के बाद आपको बैंक खाते का चुनाव करना होगा, जिसमें आपको अपना पैसा जमा करवाना है ।इसके बाद यूपीआई पिन डालकर ट्रांजैक्शन करनी होगी ।अभी यह सुविधा एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया के ग्राहकों को दी जा रही है ।लेकिन कुछ समय बाद यह सुविधा सभी बैंक ग्राहकों को दी जाएगी।