नई दिल्ली :- आज के समय में सभी लोग बैंक से जुड़े हुए हैं। वहीं ज्यादातर लोग ATM Card का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ATM Card का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आप सबको बता दे कि अगर आपने एटीएम कार्ड का 45 से अधिक दिन तक इस्तेमाल किया है तो आप फ्री में इंश्योरेंस की सुविधा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना और Rupay Card की वजह से एटीएम का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है और यह रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। आईए जानते हैं कैसे ले सकते हैं Insurance का लाभ।
ATM कार्ड पर मिल रहा है फ्री इंश्योरेंस
जैसे ही आप बैंक से एटीएम कार्ड लेते हैं आपको एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है। लेकिन देश के लाखों लोग इस बात से अनजान हैं कि उन्हें डेबिट एटीएम कार्ड पर जीवन बीमा कवर मिलता है। अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को 45 से अधिक दिन तक इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप फ्री इंश्योरेंस सुविधा ले सकते हैं। इस सुविधा में दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा दोनों शामिल है ।आपके एटीएम कार्ड की कैटेगरी के अनुसार बीमा की रकम निर्धारित की जाती है।
किसको मिलती है कितनी रकम
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने गोल्ड एटीएम कार्ड होल्डर को 4 लाख डेथ On Air और 2 लाख नॉन Air डेथ का कवर देती है। प्रीमियम कार्ड होल्डर को कंपनी 10 लाख डेथ On Air एयर और 5 लाख डेथ On Non Air कवर देती है। वही HDFC बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पर अलग-अलग राशि को कवर करवाते हैं। कुछ डेबिट कार्ड ऐसे भी हैं जिन पर कार्डहोल्डर को 3 करोड रुपए तक फ्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज मिलता है ।
कब मिलेगा इंश्योरेंस का क्लेम
एटीएम कार्ड होल्डर को इंश्योरेंस का फायदा तभी दिया जाता है जब निश्चित अवधि के भीतर डेबिट कार्ड के जरिए कुछ ट्रांजैक्शन किए गए हो। यह अवधि अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग होती है। कुछ ATM कार्ड ऐसे हैं जहां पर कम से कम 30 दिन में एक बार ट्रांजैक्शन करना जरूरी है। वहीं कुछ एटीएम कार्ड में पिछले 90 दिनों के भीतर एक बार ट्रांजैक्शन करना जरूरी है। अगर आप समय से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इंश्योरेंस राशि का लाभ मिलता है।