गुरूग्राम :- हरियाणा की सबसे बड़ी सिटी गुरुग्राम में जल्द ही दो सिटी बस डिपो का निर्माण किया जाएगा। इससे द्वारका एक्सप्रेस वे से सटे सेक्टरों और कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इन दो सिटी बसों का निर्माण करने के लिए सेक्टर 103 और सेक्टर 107 में जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। जमीन के लिए नगर निगम आयुक्त को पत्र भी भेजा गया है ।आप सबको बता दे कि इन दोनों बस डिपो को तैयार करने में करीब 32 करोड रुपए खर्च होंगे । नए बस अड्डे के निर्माण से सेक्टर 99 से लेकर 115 तक की सोसाइटियों को फायदा मिलेगा।
सेक्टर 103 में बनेगा नया सिटी बस डिपो
जीएमडीए ने गुरुग्राम के सेक्टर 103 में सिटी बस डिपो के निर्माण के लिए 7 एकड़ जमीन को चयन किया है। यह जमीन ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर श्याम चौक से गांव बाजखेड़ा की तरफ है। इसके अलावा सेक्टर 107 में 9.5 एकड़ जमीन में एक और बस डिपो बनाया जाएगा। इन दोनों ही बस डिपो में सो सो इलेक्ट्रिक बस रखी जाएगी। अभी इन दोनों सेक्टर की जमीन पर काम शुरू नहीं हुआ है। उम्मीद है कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद यह जमीन अधिकारियों को मिल जाएगी। इसके बाद बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होगा ।
बस अड्डे के निर्माण में कितना समय लगेगा
जमीन मिलने के बाद इन बस डिपो के निर्माण कार्य का टेंडर किसी कंपनी को दिया जाएगा। टेंडर मिलने के डेढ़ साल के अंदर बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होगा। दोनों सेक्टर में बस अड्डा निर्माण होने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। अभी बहुत से गांव और सेक्टर ऐसे हैं जिन्हें सिटी बस सेवा का लाभ नहीं मिल पाने के कारण काफी परेशानी हो रही है। लेकिन जल्द ही लोगों की यह परेशानी दूर होगी। उम्मीद है कि साल 2031 तक 1025 सिटी बस को चलाया जाएगा। इतना ही नहीं अगले साल मार्च महीने में जीएमसीबीएल के बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को शामिल किया जाएगा। यह सिटी बस शहरी आवास मंत्रालय की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी।