नई दिल्ली :- रेलवे में हर साल हजारों लोगों की भर्ती की जाती है। अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है ।आप सबको बता दे की रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं । जो उम्मीदवार पहले इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे वह अब 2 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए उम्मीदवार को 16 अक्टूबर तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन।
रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
एक बार फिर से रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो खुल रही है । इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। रेलवे की इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल मे 1092, ग्रेड 3 ओपन लाइन में 8052, टेक्निशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप में 5154 को मिलाकर कुल 14298 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट, बीएससी, बीए, बीटेक, इंजीनियर, साइंस में बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ।
क्या होगी ऐज लिमिट
इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्गों को नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग ,ओबीसी वर्ग ,ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा । वही एससी, एसटी, महिला और अन्य वर्ग के लोगों को ढाई सौ रुपए शुल्क देना होगा। रेलवे में निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।