नई दिल्ली :- भारत में काफी सारे नए हाईवे बन गए हैं। आप सबको पता होगा कि हाईवे पर चलने वाले गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुककर टोल टैक्स देना होता है ।लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा हाईवे तैयार हो रहा है जहां आपको टोल टैक्स देने के लिए कहीं रुकने की जरूरत नहीं है। इस हाइवे पर टोल के पास कैमरे लगाए गए हैं जो गाड़ी के शीशे पर लगे फास्ट टैग को स्कैन कर टोल काटने में सक्षम है ।सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपकी गाड़ी की स्पीड 100 किलोमीटर की है तो भी आपकी चलती गाड़ी में से टोल टैक्स का पैसा कट जाएगा।
हाईवे पर टोल टैक्स के लिए नहीं रुकेगी गाड़ी
दिल्ली गुरुग्राम के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है ।जल्द ही इसे फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा ।यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जहां टोल काटने के लिए प्लाजा या बैरियर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यहां पर एडवांस फास्ट टैग रीडर लगाए जाएंगे जो सो की स्पीड में चलने वाली गाड़ियों के टैग को स्कैन करने में सक्षम होंगे, यानी अब चलती गाड़ी से टोल का पैसा काट लिया जाएगा। यहां पर हाई पावर के कैमरे लगे होंगे जो आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को भी स्कैन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 28 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर इस सिस्टम को शुरू कर दिया है।
समय की होगी बचत
फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम दुनिया के कई देशों में पहले से ही उपलब्ध है। इससे वाहन चालकों को टोल कटवाने के लिए कहीं रुकने की जरूरत नहीं है। इससे वाहन चालकों का काफी समय बचेगा। लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी होती है जिनमें फास्ट टैग काम नहीं करता। ऐसे में उनके लिए परिवहन विभाग नई व्यवस्था शुरू कर रहे हैं ।जिन गाड़ियों के फास्ट टैग ब्लैक लिस्ट है या फिर खराब है उसकी जानकारी वाहन पोर्टल पर दिख जाएगी। साथ ही वाहन की फोटो भी दिखाई जाएगी। ऐसे वाहन चालकों को अपना रजिस्ट्रेशन तब तक ट्रांसफर नहीं करने दिया जाएगा जब तक वह अपने टोल टैक्स का भुगतान नहीं कर देगा ।वाहन चालकों को पोर्टल पर अपने टोल टैक्स के बकाए का भुगतान करना होगा।