नई दिल्ली :- भारत एक कृषि प्रधान देश है ।यहां हर कोने में खेती की जाती है ।करोड़ों लोग हैं जो खेती करके अपना गुजारा करते हैं। किसानों को ज्यादा फायदा मिल सके इसीलिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई किस्म को विकसित करने में लगी रहती है। भारत में गेहूं की नई किस्म को लांच किया गया है ,जो मात्र 130 दिन में 67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने में सक्षम है। आईए जानते हैं कौन सी है यह किस्म और किन-किन राज्य के लोगों को होगा इससे फायदा।
गेहूं की नई किस्म हुई लॉन्च
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने गेहूं की नई किस्म एचडी 3410 को लांच किया है। इस किस्म का इस्तेमाल करने से किसानों को कम समय में अधिक उत्पादन मिलेगा। यह किस्म इस साल फरवरी में लॉन्च की गई थी ।भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में इस नई किस्म की बुवाई की सलाह दी है ।क्योंकि इन राज्यों में सबसे ज्यादा गेहूं की खेती की जाती है
कितना होगा उत्पादन
अगर हम गेहूं के इस नई किस्म का इस्तेमाल करते हैं तो हमें 130 दिन में नई फसल मिल जाएगी। इससे किसानों का काफी समय बचेगा। इस नई किस्म से एक हेक्टेयर में 67 क्विंटल तक का उत्पादन मिलेगा, जो अन्य किस्म की तुलना में काफी अधिक होगा। इस किस्म के गेहूं में 12.6% प्रोटीन होगा ।इस गेहूं के आटे की गुणवत्ता भी बहुत बेहतर होगी और यह पोषण तत्व से भरपूर होगा। इस किस्म की गेहूं की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसे सिंचाई के लिए कम मात्रा में पानी की आवश्यकता होगी ।यह पौधा 100 से 105 मीटर ऊंचा होगा और यह गेहूं कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम होगा।