नई दिल्ली :- दिल्ली में प्रदूषण और ट्रैफिक जाम काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली की सीमा पर तीन नए आईएसबीटी बनाए जाएंगे। नए आईएसबीटी बनने के बाद दिल्ली के अंदर बाहरी राज्यों से आने वाली 2000 बसों को बंद किया जाएगा, जिससे दिल्ली में प्रदूषण कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी। यह तीन आईएसबीटी टिकरी बॉर्डर, नरेला और द्वारका 21 पर बनाए जाएंगे।आईए जानते हैं कब बनेंगे यह तीनों आईएसबीटी।
दिल्ली में जल्द बनेंगे तीन नए आईएसबीटी
आप सबको पता ही होगा कि भारत की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन है ।आए दिन दिल्ली में बाहरी राज्यों की हजारों बेस आती है, जिससे न केवल ट्रैफिक जाम होता है बल्कि प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए अब जल्द ही दिल्ली में तीन नए आईएसबीटी का निर्माण किया जाएगा। यह तीनों नए आईएसबीटी टिकरी बॉर्डर, नरेला और द्वारका 21 पर बनाए जाएंगे ।नए आईएसबीटी बनने के बाद दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसा करने से दिल्ली में प्रदूषण कम होगा और कश्मीरी गेट इलाके को जाम से राहत मिलेगी ।टिकरी बॉर्डर आईएसबीटी के लिए मंजूरी भी मिल गई है। यह मंजूरी पीडब्ल्यूडी द्वारा दी गई है ।अब जल्द ही तीनों आईएसबीटी का निर्माण कार्य शुरू होगा और आने वाले कुछ सालों में यह तीनों आईएसबीटी बनकर तैयार हो जाएंगे।