नई दिल्ली :- आज के समय में हर रोज लाखों लोग पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी गाड़ी और बाइक के अंदर पेट्रोल डलवाते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि पेट्रोल पंप पर लोगों के साथ धोखा किया जाता है ।कई बार कम पेट्रोल और डीजल डालने के मामले सामने आए हैं। बहुत बार धोखाधड़ी के कारण कर्मचारियों के साथ मारपीट भी हो जाती है ।हमें हमेशा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल डलवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हम हमेशा पेट्रोल पंप पर मीटर पर जीरो को देखते हैं। लेकिन यह देखना काफी नहीं है। आईए जानते हैं कैसे करें जांच।
पेट्रोल पंप पर इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल डलवाने से पहले हमें मीटर चेक करना जरूरी होता है। जब मीटर जीरो हो जाता है तभी पेट्रोल डलवाना स्टार्ट करवाएं ।ऐसा करने से आप होने वाले स्कैम से बच सकते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि पेट्रोल पंप पर जंप ट्रिक से भी स्कैम किया जाता है यानी मीटर में जीरो दिखने के बाद भी आपके साथ धोखा हो सकता है। काफी बार मीटर जीरो के बाद सीधे पांच पर पहुंच जाता है। यहां एक दो तीन चार नहीं आता है। ऐसा होने पर आपके साथ धोखा हो सकता है। इसलिए हमेशा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल डलवाते समय जीरो से लेकर आगे तक की काउंटिंग पर पूरा ध्यान दें।
कर सकते हैं पेट्रोल पंप की शिकायत
अगर पेट्रोल पंप वाले आपके साथ कोई बदतमीजी कर रहे हैं या कोई धोखाधड़ी कर रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप उन कर्मचारियों की शिकायत कर सकते हैं। भारतीय पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-22-4344 दिया गया है ।इसी तरह एचपी पेट्रोल पंप पर भी शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 मौजूद है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के पेट्रोल पंप पर भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 2333 555 दिया गया है। आप किसी भी पेट्रोल पंप की शिकायत ऑनलाइन https://pgportal.gov.in/ दर्ज कर सकते हैं।