नई दिल्ली :- भारत में काफी सारी गाड़ियां है जो हर साल लॉन्च होती है। गाड़ियों के अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जाते हैं । जो कार हम खरीद रहे हैं वह कार सेफ्टी रेटिंग पर कितने नंबर पर है यह जान लेना बहुत जरूरी है। इस साल अगस्त में NCAP द्वारा कुछ गाड़ियों के सेफ्टी टेस्ट किए गए थे, जिसमें मारुति कंपनी की अर्टिगा गाड़ी को केवल एक स्टार मिला है ।यह गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है ।इसके अलावा और भी कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिनके क्रैश टेस्ट में धज्जियां उड़ गई है। आईए जानते हैं कौन सी है यह गाड़ियां।
मारुति अर्टिगा
मारुति कंपनी की इस गाड़ी को सेफ्टी रेटिंग में केवल एक स्टार मिला है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 23.63 प्वाइंट मिले हैं ।वही चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी को 49 में से 19.40 प्वाइंट मिले हैं ।
इग्निस
इस गाड़ी को भी सेफ्टी रेटिंग के दौरान एक स्टार मिला है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 16.48 प्वाइंट मिले हैं ।वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट में इस गाड़ी को केवल 3.86 प्वाइंट मिले हैं। यानी यह गाड़ी भी सेफ्टी के मामले में बहुत पीछे हैं।
मारुति एस-प्रेसो
मारुति कंपनी की इस गाड़ी को भी सेफ्टी रेटिंग के दौरान केवल 1 स्टार मिला है। इस गाड़ी को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 20 पॉइंट दिए गए हैं ।वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इस गाड़ी को केवल 3 पॉइंट 52 पॉइंट मिले हैं।
वेगनआर
मारुति वैगन आर गाड़ी को भी सेफ्टी रेटिंग के दौरान 1 स्टार दिया गया है ।इस गाड़ी को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 19.69 प्वाइंट मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इस गाड़ी को 3 पॉइंट 40 पॉइंट मिले हैं।