नई दिल्ली :- भारत में लाखों लोग पशुपालन करते हैं । पशुपालन लोगों को रोजगार देता है । पशुपालन से लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। केवल गांव ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में भी बहुत से लोग गाय, भैंस ,बकरी, सूअर का पालन करके बड़े स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा दूध गाय और भैंस का होता है। इसलिए लोग गाय और भैंस के पालन से बड़ा बिजनेस कर रहे हैं । अगर आप भी भैंस पालना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको एक खास नस्ल की भैंस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
भैंस की कौन सी नस्ल है सबसे अच्छी
पशु विशेषज्ञ डॉक्टर इंद्रजीत के अनुसार मुर्रा नस्ल भैंस की सबसे अच्छी नस्ल में से एक है ।यह भैंस एक दिन में लगभग 20 से 25 लीटर दूध देती है। यह भैंस एक ब्यांत में लगभग 2800 से 3000 लीटर का दूध देती है । इस भैंस को काला सोना भी कहा जाता है। इस भैंस को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इस नस्ल की भैंस का पालन करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।इस भैंस के अंदर बाकी नस्ल की भैंस के मुकाबले ज्यादा गुण है। इस भैंस को दुनिया की सबसे दुधारू नस्ल की भैंस कहा जाता है।
कैसी होती है यह भैंस
इस भैंस पर जलेबी के आकार के छोटे सिंह होते हैं, जो बहुत ही नुकीले होते हैं ।इस भैंस के सर ,पूछ और पैरों के बालों का रंग सुनहरा होता है। इस भैंस की गर्दन व सर पतले स्तन भारी व लंबे होते हैं । इस भैंस की नाक घुमावदार होती है जो इसे अन्य नस्ल से अलग बनाती है। यह भैंस ज्यादातर हरियाणा में पाई जाती है। पंजाब राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश में भी लोग इस भैंस को पालकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। इस भैंस की कीमत ₹60000 से लेकर डेढ़ लाख रूपए है।