दिल्ली :- भारत में प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है, जिस वजह से किसान काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं । किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार उन्हें फसल नुकसान का मुआवजा देती है ।दिवाली के त्योहार पर किसानों को राज्य सरकार की तरफ से फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि किसानों को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह मुआवजा उन किसानों को दिया जाएगा जिनकी फसल ज्यादा बारिश के कारण खराब हो गई है।
किसानों को मिलेगा दिवाली से पहले मुआवजा
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया है कि प्रथम चरण में आई बाढ़ से प्रदेश के 16 जिलों के किसानों को नुकसान हुआ है ।वहीं दूसरे चरण में आई बाढ़ के कारण 18 जिले की फसल खराब हुई है ।प्रथम चरण में हुए नुकसान के लिए सरकार 229 करोड रुपए और दूसरे चरण के लिए सरकार 261 करोड रुपए का मुआवजा देगी ।पहले सरकार प्रथम चरण में हुए नुकसान का भुगतान करेगी।
किन-किन को मिलेगा मुआवजा
राज्य सरकार द्वारा यह मुआवजा केवल बिहार के किसानों को ही दिया जाएगा ,जिन किसानों की फसल भारी बारिश या बाढ़ के कारण खराब हो गई है उन किसानों को यह मुआवजा दिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह मुआवजा किसानों को दीपावली से पहले देने का ऐलान किया है ।इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं ।यहां के मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी। कोई भी किसान मुआवजा लेने से वंचित नहीं रहेगा।