नई दिल्ली :- भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां हर साल करोड़ों लोग खेती करते हैं ।ज्यादातर लोग ट्रैक्टर की सहायता से खेती करते हैं ।ट्रैक्टर से खेती करना आसान हो गया है। आज हम आपको भारत में बिकने वाले टॉप 3 पावरफुल ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन से हैं यह ट्रैक्टर और क्या है इनकी खासियत और कीमत ।
ACE DI 350 NG Tractor
इस ट्रैक्टर के अंदर 2858 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 40bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 34nm का पिक टॉक जेनरेट करता है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम की है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1930 किलोग्राम है ।इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 555000 है जिसके टॉप मॉडल को आप 595000 तक खरीद सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी दी गई है ।
Swaraj 735 XT Tractor
इस ट्रैक्टर के अंदर 3360 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 40 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है ।यह इंजन 1800 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम की है। इसका कुल वजन 1930 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर को आप 6 लाख 73000 में खरीद सकते हैं। यह ट्रैक्टर 6 साल की वारंटी के साथ आता है ।
Mahindra Oza 3140 Tractor
इस ट्रैक्टर के अंदर 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है, जो 40 हॉर्स पावर के साथ 133nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम की है। इस ट्रैक्टर के अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं ।इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 7 लाख 69 हजार रुपए है, जिसके टॉप मॉडल को आप 8 लाख ₹10000 तक खरीद सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर 6 साल की वारंटी दी गई है।