सोनीपत :- भारत में काफी सारे नए हाईवे का निर्माण हुआ है ,जिससे लोगों का सफर काफी आसान हो गया है । हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही सोनीपत में भी एक नया हाईवे शुरू होने वाला है, जिससे तीन राज्यों का सफर आसान हो जाएगा। सोनीपत में बने इस हाइवे पर देश का पहला ऐसा टोल प्लाजो होगा जहां बिना कर्मचारियों के टोल टैक्स देना होगा। आईए जानते हैं किन-किन राज्यों के लिए शुरू होगा यह नया हाईवे ।
सोनीपत में शुरू होने वाला है नया हाईवे
सोनीपत के अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 के सोनीपत स्तर पर काफी समय से ट्रायल चल रहा था जो अब खत्म हो गया है। ट्रायल खत्म होने के बाद NHAI ने टोल दर को तय कर दिया है। सोनीपत के झिंझौली में स्थित इस हाइवे पर देश का पहला बिना बूथ का टोल प्लाजा बनाया गया है। यहां पर टोल टैक्स देने के लिए किसी कर्मचारी की आवश्यकता नहीं है। यहां के टोल प्लाजा पर सब कुछ आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। यहां आने वाली गाड़ियों का टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। इस हाईवे पर सफर करने वाले व्यक्ति को 29 किलोमीटर के सफर के बाद 65 रुपए टोल टैक्स के तौर पर देने होंगे। यह टोल टैक्स सेंसर द्वारा फास्टैग से कटेगा ।
नहीं होंगे कोई कर्मचारी
सोनीपत में बने इस हाइवे पर बिना कर्मचारियों के टोल टैक्स दिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी। यहां के हाईवे पर सेंसर द्वारा फास्ट टैक्स से टोल शुल्क कट जाएगा। जल्द ही यह हाईवे लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।