चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज बसों को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज में खड़े होकर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं देना होगा। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बड़ी घोषणा की है ।अंबाला में मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने बताया है कि यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है । हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों के लिए ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर झूठी खबरें दी जा रही है ।
क्या बस में खड़े होकर सफर करने पर नहीं लेनी होगी टिकट
हाल ही में सोशल मीडिया पर हरियाणा की रोडवेज बसों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज बस में खड़े होकर सफर करने पर यात्रियों को कोई टिकट नहीं देनी होगी। इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा है कि यह मैसेज फर्जी है। हरियाणा रोडवेज के लिए ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है।
अनिल विज बने परिवहन मंत्री
इस बार अनिल विज को परिवहन मंत्री बनाया गया है। परिवहन मंत्री बनने के बाद अनिल विज एक्शन में नजर आ रहे हैं। अंबाला से लेकर करनाल तक बस स्टैंड का मुआवजा करने के लिए अनिल विज ने रोडवेज बस में सफर भी किया है । इतना ही नहीं हरियाणा रोडवेज के एक अफसर को सस्पेंड भी किया गया है।