चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना हरियाणा BPL आवास योजना है ।इस योजना के तहत गरीब लोग आवेदन कर सकते हैं। इन लोगों को सरकार की तरफ से मुफ्त में मकान दिए जाएंगे। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या होगी आवेदन प्रक्रिया।
हरियाणा में शुरू हुई हरियाणा बीपीएल आवास योजना
हरियाणा सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा 26 मार्च 2024 को की थी। इस योजना के तहत हरियाणा के ऐसे गरीब परिवारों को मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो कच्चे मकान में रह रहे हैं। इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनके पास खुद का मकान नहीं है। इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद गरीब लोग अपना खुद का घर ले पाएंगे ।इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद पहले चरण में 50000 लोगों को मकान दिया जाएगा ।
कहां-कहां दिए जाएंगे मकान
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत बड़े शहर जैसे गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत, पलवल ,फरीदाबाद में मकान की सुविधा दी जाएगी। जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह बीपीएल मकान योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है। आवेदन करने वाले परिवार के पास खुद का घर नहीं होना चाहिए। अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आवेदन करने वाले व्यक्ति की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है। केवल हरियाणा का मूल निवासी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूर और कैसे करें आवेदन
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए व्यक्ति को हरियाणा निवास प्रमाण पत्र ,सालाना आय प्रमाण पत्र, परिवहन पहचान पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो ,बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज को जमा करवाना होगा। इसके लिए व्यक्ति को हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां के होम पेज पर मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब एक पेज खुलेगा जहां आपको अपना परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी होगी। अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज हो स्कैन करके अपलोड करना होगा। यह सब करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा।