Motorola G85 5G फोन ने मार्किट में तोड़ी सबकी कमर, 6999 रूपए कीमत जान ग्राहकों की मनी दिवाली

 नई दिल्ली, Motorola G85 5G :- मोटोरोला के एक 5G स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत कम हो गई है। Motorola G85 5G स्मार्टफोन यहां बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए मौजूद है। प्रीमियम डिजाइन वाले फोन में बड़ी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को कंपनी कुछ दिन पहले ही मोटो जी84 के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई थी। यह 5G फोन प्रीमियम लैदर फिनिश के साथ आता है। इसमें कैसी खूबियां दी गई हैं और क्या ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Motorola G85 5G
Motorola G85 5G

कम दाम में खरीदें Moto G85 5G

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इस पर 11,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है। देखा जाए तो इसके लिए आपको सिर्फ 6999 रूपए ही देने होंगे और पुराना फ़ोन देना होगा। इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन को चार कलर कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वाइवा मजेंटा में खरीदा जा सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Moto G85: स्पेसिफिकेशन

इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट लगाया गया है। इसमें 6.7 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में सिक्योरिटी के लिए मिलता है। इसे डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP54 की रेटिंग से भी लैस किया गया है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh बैटरी से पावर लेता है। इसमें एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो अपग्रेडेबल है।

इन स्मार्टफोन से मुकाबला

मोटो G85 के जैसे फीचर्स के साथ कई और फोन मार्केट में मौजूद हैं। जिनमें रियलमी का पी1, पोको एक्स6, वीवो टी3X, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G और रियलमी नार्जो 70 प्रो शामिल हैं। इनकी कीमत भी 20 हजार रुपये से कम है।

Share Post:

"Hello, viewers! I'm Rohini, and I'm thrilled to be your newest anchor at ABP Khabar. With a passion for journalism and a commitment to delivering accurate and timely news, I aim to bring you the latest updates and insightful analysis on the stories that matter most. Join me as we explore the headlines together, uncovering the truth behind the news. Stay tuned to ABPKhabar.in for your daily dose of information and enlightenment!"

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.