चंडीगढ़ :- हरियाणा राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से काफी योजनाओं का लाभ मिलता है। हाल ही में राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार की तरफ से काफी अच्छी खबर सामने आई है। इस बार अक्तुबर महीने में खाद्य आपूर्ति विभाग राशनकार्ड धारकों को बाजरा वितरित करना शुरु कर दिया। बता दें कि सर्दियों की शुरुआत होते ही खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा ये निर्णय लिया गया है। सर्दी के पहले महीने में ही लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए ये फैसला लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सालभर एक तरह का अनाज खाना उपभोक्ताओं के लिए ठीक नही हैं, इसलिए सर्दी को देखते हुए डिपो में बाजरा वितरित करने का फैसला लिया गया है।
इतना दिया जाएगा बाजरा
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार एएवाई परिवार के राशनकार्ड धारकों को दस किलो बाजरा वितरित किया जाएगा। वहीं बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्यों को 2-2 किलो बाजरा दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कुल राशनकार्ड धारकों की संख्या 51 लाख, 9 हजार 44 है।
ये अनाज भी साथ में मिलेंगे
विभाग के अधिकारियों के अनुसार राशनकार्ड धारकों को सिर्फ बाजरा ही नहीं बल्कि गेहूं भी साथ में बांटी जाएगी। एएवाई परिवार को 10 किलो बाजरे के साथ 25 किलो गेहूं दी जाएगी। वहीं बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को दो किलो बाजरे के साथ तीन किलो गेहूं वितरित की जाएगी। बता दें कि खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से सभी जिलों के राशन डिपो धारकों को ये आदेश प्राप्त हो चुका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों में राशन डिपो धारकों को अक्टूबर महीने से बाजरा वितरण करने के आदेश जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि साल भर एक तरह का खाना उपभोक्ताओं के लिए ठीक नहीं रहता है। इसीलिए राशन में बदलाव करते हुए सर्दी के मौसम को लेकर बाजरा वितरण करने का फैसला लिया गया है।