नई दिल्ली, DDA Flats Price:- दिल्ली एनसीआर में खुद का मकान होना बहुत हर किसी का सपना होता है. लेकिन प्रॅापर्टी पर लगातार बढ़ते दामों के चलते कुछ ही लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है.. यदि आप भी दिल्ली में खुद का मकान खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सस्ते घरों के लिए हाउसिंग स्कीम लॅान्च की है. जिसमें शानदार लोकेशन पर सिर्फ 12 लाख रुपए में मकान दिया जा रहा है. आपको बता दें बुकिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही आगामी मार्च 2025 तक डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत आप अपने फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं. आइये जानते हैं हाउसिंग स्कीम के बारे क्या ज्यादा जानकारी है.
31 मार्च तक चलेगी योजना
आपको बता दें कि सस्ता घर स्कीम के तहत बुकिंग 11 सितंबर को शुरू कर दी गई थी. जिसे 31 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा. यानि कोई भी खरीदार 31 मार्च तक अपने घर की बुकिंग कर सकता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट बुकिंग के लिए रखे गए हैं. लोकेशन की बात करें तो रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला में करीब 34000 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुकिंग के लिए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 11.54 लाख रुपये है. साथ ही बड़े फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए रखी गई है. ये फ्लैट्स की संख्या 5400 है.
ये है बुकिंग अमाउंट
जानकारी के मुताबिक EWS फ़्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है. वहीं LIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा गया है. MIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 4 लाख रुपये है. HIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये तय किया गया है. इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है. जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफ़ंडेबल हैं. यानि रजिस्ट्रेशन फीस और बुकिंग अमाउंट अगर आपने चुका दिया तो आपको फ्लैट खरीदना होगा.