झज्जर :- दिल्ली से झज्जर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दिल्ली और झज्जर के बीच बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। इस नई सर्विस के अंतर्गत शुक्रवार से दिल्ली और झज्जर के बीच पांच से छह बसें चलाई जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से यह पहल की गई है, जिसका उद्देश्य झज्जर के निवासियों को दिल्ली के साथ सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
बादली से बस सर्विस पहले ही हो चुकी है शुरू
दरअसल कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने बादली और दिल्ली के बीच DTC बस सर्विस शुरू की थी, जो यात्रियों के लिए सहूलियत लेकर आई थी। अब इसे विस्तार देते हुए झज्जर से भी इस बस सर्विस की शुरुआत की जा रही है।
महिलाओं को मिलेगा लाभ
झज्जर से दिल्ली के बीच चलने वाली इन DTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इस यात्रा में किसी तरह का पास मान्य नहीं होगा, यानी महिलाएं बिना पास के ही इन बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना का हिस्सा है, जिससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन का लाभ मिल सके।