नई दिल्ली :- कम बजट में पैसा वसूल कार कौन नहीं खरीदना चाहेगा, लेकिन बाजार में ऐसी गाड़ियों के बहुत कम ही विकल्प मौजूद हैं. मार्केट में आपको ऐसी बहुत कम गाड़ियां ही मिलेंगी जिनकी कीमत भी कम हो और परफाॅर्मेंस भी अच्छी हो. वहीं कम बजट में कार खरीदने वाले लोग माइलेज को लेकर भी बहुत सतर्क रहते हैं. मारुति ने हाल ही में इन सभी खुबियों के साथ एक परफेक्ट कार लाॅन्च कर दी है, जिसमें आपको बेहतरीन लुक के साथ जबरदस्त परफाॅर्मेंस और माइलेज भी मिलेगी. साथ ही इस कार की कीमत भी आम आदमी के बजट में रखी गई है. अगर आप 7-8 लाख रुपये में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कार के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
इस कार में ढूंढे नहीं मिलेंगी कमियां
मारुति की ये कार न्यू जनरेशन डिजायर (2024 Maruti Dzire) है, जिसे 6.8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाॅन्च किया गया है. इसके टाॅप माॅडल की कीमत 10.14 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है. कंपनी के अनुसार, ये सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं और 31 दिसंबर 2024 तक मान्य रहेंगी. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी सेफ्टी है. यह मारुति की पहली कार है जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. वहीं, कंपनी ने इसे पुरानी डिजायर की तरह टैक्सी में बेचने से भी मना कर दिया है. यानी नई डिजायर केवल प्राइवेट खरीदारों के लिए ही उपलब्ध होगी.
दमदार इंजन से लैस
चौथी पीढ़ी की डिजायर में नया 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एक 3 सिलेंडर इंजन है जिसका इस्तेमाल न्यू जनरेशन स्विफ्ट में भी किया जा रहा है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है. इसके अलावा, कंपनी ने CNG वेरिएंट भी पेश किया है, जो 68bhp की पावर और 102Nm का टॉर्क देता है.
डिजाइन और फीचर्स भी शानदार
नई डिजायर में बाहरी डिजाइन को अपडेट किया गया है. इसे एक नया ग्रिल दिया गया है जिसमें हॉरिजेंटल स्लैट्स हैं, साथ ही LED हेडलाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED टेललाइट्स में त्रिकोणीय इन्सर्ट्स और शार्क-फिन एंटेना जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
कितनी है माइलेज
माइलेज की बात करें, तो इसके पेट्रोल इंजन माॅडल के मैनुअल गियरबाॅक्स (MT) वैरिएंट्स में 24.79 किमी/ली और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स (AT) वैरिएंट्स में 25.71 किमी/ली की माइलेज मिलेती है. अगर सीएनजी वर्जन की बात करें, तो सीएनजी में इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है. कंपनी के मुताबिक, एक किलो सीएनजी में ये कार 33.73 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करेगी