आरक्षण वर्गीकरण से वंचित थे 34 लाख लोग
वंचित अनुसूचित जाति वर्ग के करीब 34 लाख लोग हैं, जो इस आरक्षण वर्गीकरण के लाभ से वंचित थे। पूरे राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 65 लाख है, जिसमें अन्य अनुसूचित जाति वर्ग (ओएससी) के 31 लाख लोग हैं और इस श्रेणी में अनुसूचित जाति की छह बिरादरी आती हैं। वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) वर्ग के 34 लाख लोगों में 42 बिरादरियां शामिल हैं, जो कि लंबे समय से आरक्षण के लाभ से वंचित थी। आरक्षण का वर्गीकरण नहीं होने के चलते इस पूरी व्यवस्था का लाभ कुछ ही जातियों को मिल पा रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार ने आरक्षण का वर्गीकरण कर अब अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) और वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) वर्ग के लिए 10-10 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान कर दिया है।