नई दिल्ली :- छोटे किसानों के लिए खुशखबरी. अब वो भी अपने छोटे खेतों के लिए खुद का ट्रैक्टर खरीद सकेंगे, वो भी सस्ते दाम में. खास बात ये कि ये छोटा सा ट्रैक्टर ऊबड़-खाबड़ जमीन या ऐसे खेतों में भी आसानी से पहुंच सकता है, जहां बड़े ट्रैक्टर मुश्किल से पहुंच पाते हैं. बाजार में नए ट्रैक्टर की कीमत 8 से 10 लाख रुपये है. लेकिन, इस छोटे से ट्रैक्टर की कीमत बड़े ट्रैक्टर से 10 गुना कम है. इस छोटे ट्रैक्टर को पावर वीडर मशीन कहते हैं. ये उन किसानों के लिए लाभकारी है, जो छोटे स्तर पर खेती करते हैं.
जानें मशीन की खासियत
पावर वीडर मशीन हर एरिया के लिए मुफीद है. इसे हार्ड जमीन, कीचड़ वाली और सामान्य हर तरह के खेत में उपयोग किया जा सकता है. वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो ये किसानों को मात्र 42 हजार रुपये में मिल जाएगी. मशीन 7 HP की पावर जनरेट करती है. साथ ही, इसमें 4 गियर हैं, जिसे जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं. ये छोटू ट्रैक्टर एक घंटे में 1 एकड़ खेत को आसानी से जोत देगा. इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है. वहीं, इसे उपयोग करने पर 650 मिली से 750 मिली ईंधन की जरूरत होती है. वहीं, इसमें 3.5 लीटर का पेट्रोल टैंक लगाया गया है.
छोटे किसानों का फेवरेट
लोकल 18 से बात करते हुए दुकान के मैनेजर ने बताया कि ये पावर विडर मशीन है. ये हर तरह के खेत में जुताई के लिए सही है. इस मशीन में 4 गियर हैं, जिसमें 3 आगे के लिए और 1 पीछे के लिए है. इसे छोटे किसान ले जाते हैं जो नया ट्रैक्टर नहीं ले पाते हैं. वहीं, ये मशीन 1 घंटे में 1 एकड़ खेत की जुताई कर देगी. वहीं, इसमें 3.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है. ये खेत को 5- 6 इंच तक खुदाई कर देता है. इस मशीन का रेट 42 हजार रुपये है.