भिवानी :- बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए बीएस 3 की 35 बसों को अंबाला डिपो भेजा गया है। वहीं बदले में भिवानी डिपो को दिल्ली डिपो से बीएस 6 की 35 बसें मिली हैं। सभी बसों को डिपो पहुंचने के बाद विभिन्न रूटों पर उतार दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इससे निपटने में परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। प्रदूषण के मानकों पर खरा न उतरने के कारण ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली बसों को एनसीआर क्षेत्र में बैन किया गया है।

See also Haryana News: अब डबल होगी हिसार से सातरोड रेलवे लाइन, रेवाड़ी से दिल्ली का सफर होगा सुहावना