चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को बड़ी राहत प्रदान की है. सूबे के परिवहन मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े.
रोडवेज बेड़े से हटेगी कंडम बसें
बैठक के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रही सभी बसों का गहन निरीक्षण किया जाए. जो बसें खराब अवस्था में पहुंच चुकी है, उन्हें बेड़े से हटा दिया जाए. खटारा या खराब बसों को रोडवेज के बेडे से हटाया जाएगा.
गांवों की होगी सोलर मैपिंग
उर्जा मंत्री अनिल विज ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए सभी गांवों की सोलर मैपिंग कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद करेगा. इससे सोलर एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को बिजली वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर और कंडक्टर को तुरंत अपग्रेड करने का आदेश दिया, जहां इसकी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आर्म्ड केबल के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरचार्ज माफी और बकाया राशि को किश्तों में लेने की व्यवस्था लागू करने के भी निर्देश दिए.