राजस्थान :- अगर आप विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम (Khatu Shyam) बाबा के दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए आज की खबर अहम होने वाली है, क्योंकि खाटू श्याम जी के मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं. बता दें कि कि हर रोज हजारों की संख्या में भक्त श्याम जी के दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है.
इस दौरान बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमावस्या के बाद श्री श्याम जी की विशेष पूजा होगी, जिस कारण 6 दिसंबर को श्याम बाबा का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इस अवसर पर 5 दिसंबर रात 9:30 बजे से 6 दिसंबर शाम 5 बजे तक खाटू श्याम जी के गर्भ ग्रह के कपाट बंद रहेंगे, जिन्हें 6 दिसंबर को शाम 5:00 बजे मंगला आरती के समय खोला जाएगा.
विशेष पूजा और श्रृंगार का होगा आयोजन
मुख्य पुजारी मोहनदास महाराज ने जानकारी दी कि काली अमावस्या के बाद खाटू श्याम जी की विशेष पूजा और श्रृंगार का आयोजन किया जाता है, जिसमें 12 से 15 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा विशेष श्रृंगार में भी 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है. इसी कारण श्याम जी के मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थ 19 घंटों के लिए बंद रखे जाएंगे.