चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में अब ट्रैफिक प्रबंधन करने वाले होम गार्ड की वर्दी में बदलाव किया जा रहा है. ट्रैफिक प्रबंधन करने वाले होमगार्ड भी अब पुलिस कर्मचारियों की तरह ट्रैफिक पैटर्न के मुताबिक सफेद शर्ट व नीली पैंट पहनेंगे. अभी पुलिस कर्मचारी तो यह वर्दी पहनते हैं, मगर ट्रैफिक प्रबंधन में तैनात होम गार्ड को खाकी वर्दी ही दी जाती है. राज्य में 12 हजार से ज्यादा होमगार्ड के जवान हैं, इनमें 2150 जवान ट्रैफिक प्रबंधन का काम संभाल रहें है.
इस वित्त वर्ष 2150 जवानों को मिलेगी वर्दी
सरकार की तरफ से 2150 होम गार्ड जवानों के लिए 1.98 करोड़ रुपए जारी किए गए है. यानी एक वर्दी पर लगभग 9,250 रुपए का खर्च बताया गया है. वर्दी में पैंट- शर्ट के अतिरिक्त डोरी, टोपी व बेल्ट हो सकते हैं. पुलिस कर्मचारी वर्दी का क्लेम करते हैं. उन्हें भी करीबन इतना ही पैसा मिलता है. इस वित्त वर्ष में 2150 जवानों को ही वर्दी मिलेगी. जिन भी होमगार्ड जवान की ट्रैफिक में ड्यूटी आएगी, वे नई वर्दी पहनेगें. अगले वित्त वर्ष से होमगार्ड जवानों को खाकी व दूसरी ट्रैफिक पुलिस जैसी वदीं दी जाएगी ताकि सभी अपनी वर्दी पहन सकें. जल्द ही पोर्टल के जरिये इस वर्दी की खरीद की जाएगी.
एसोसिएशन ने की थी ट्रैफिक प्रबंधन की वर्दी की मांग
होमगार्ड एसोसिएशन ने पिछले दिनों उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा था कि ट्रैफिक थाना में तैनात होमगार्ड के जवानों को भी ट्रैफिक पैटर्न वर्दी दी जाए. ताकि दूर से ही इनकी पहचान हो पाये. इसके साथ ही शहरों में ट्रैफिक पुलिस जवानों की कमी ना हो. अक्सर देखने में आता है कि वाहन चालकों की तरफ से ट्रैफिक प्रबंधन में तैनात खाकी वर्दीधारी जवानों का प्रभाव न के बराबर होता है. ट्रैफिक पैटर्न वर्दी में जवान को देखने मात्र से ही मोटर वाहन नियमों के उल्लंघन में गिरावट देखने को मिलती है.