नई दिल्ली :- BSNL की तरफ से भी नए प्लान मार्केट में उतारे जा रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स का ध्यान रखा गया है और इसमें आपको कई शानदार ऑफर्स मिलने वाले हैं। कंपनी की तरफ से यूजर्स को 6 महीने के लिए इंटरनेट दिया जा रहा है। इस प्लान में 1300GB High-Speed डेटा दिया जा रहा है। हर महीने यूजर्स को ये डेटा मिलने वाला है। स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग और अन्य सभी चीजों के लिए आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। दिल्ली और मुंबई यूजर्स को ये ऑफर मिलने वाला है।1,999 रुपए में BSNL को 6 महीने का एक्सेस दिया जाता है। यूजर्स को 1300GB तक के लिए 25Mbps की स्पीड मिलने वाली है। आपको इंटरनेट एक्सेस भी दिया जाएगा। लेकिन स्पीड 4Mbps तक कम हो जाएगी, एक बार 1300GB खत्म करने के बाद। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है और साथ में लैंडलाइन भी साथ में दिया जाता है। BSNL की तरफ से 599 रुपए का मोबाइल प्लान लाया गया है। ये प्लान 84 दिनों की सर्विस देता है।
आपको रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। ऐसे में कुछ समय के लिए आपको 252GB मिलने वाला है। अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। रोजाना आपको काफी अच्छा नेटवर्क भी दिया जाता है। BSNL की तरफ से डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) सर्विस भी दी जाती है। सैटेलाइट बेस्ड सर्विस की वजह से यूजर्स को आपस में कनेक्ट होने में काफी मदद मिलने वाली है। खासकर ऐसे समय में जब मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं हो।
इमरजेंसी में भी ये उपलब्ध होता है। आप इसकी मदद से कॉलिंग और इंटरनेट एक्सेस कर सकते हो। हालांकि BSNL नेटवर्क कई मायनों में अच्छा साबित होता है। लेकिन सबसे बड़ी बात होती है कि इसकी कीमत काफी कम होती है। एयरटेल ने 398 रुपए की कीमत में नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में भी यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। 2जीबी प्रतिदिन का डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS के अलावा हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की आती है।