Flipkart सेल मे कोड़ियों के भाव मिल रहे है 55 Inch Smart TV, 25 हजार से भी कम है कीमत
Advertisements

Flipkart सेल मे कोड़ियों के भाव मिल रहे है 55 inch Smart TV, 25 हजार से भी कम है कीमत

Advertisements

Flipkart Big Saving Days Sale में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप घर के लिए बड़ा टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के टीवी भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। यहां हमने आपकी सुविधा के लिए ऐसे 55 inch Smart TV की लिस्ट तैयार की है, जो इस समय डिस्काउंड रेट पर मिल रहे हैं। लिस्ट में 55 इंच के ऐसे स्मार्ट टीवी को शामिल किया है, जो 30 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं। लिस्ट में सबसे सस्ता टीवी 24,999 रुपये है, जिसकी कीमत को ऑफर्स का लाभ लेकर और कम किया जा सकता है। देखें आपके लिए कौनसा बेस्ट रहेगा…

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

1. Thomson 9R PRO 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV (55PATH5050BL)

46,999 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 24,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर चलता है और इसमें 55 इंच का अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी डिस्प्ले है। टीवी में 40W का साउंड और ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

See also  Jio ने लांच किया नई ईयर ऑफर, अब 100 रुपये से भी कम के रिचार्ज प्लान पर मिलेगा फास्ट इंटरनेट और ये बेनिफिट

2. iFFALCON by TCL U64 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Google TV (iFF55U64)

73,990 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 25,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। यह गूगल टीवी ओएस पर चलता है और इसमें 55 इंच का अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी डिस्प्ले है। टीवी में 24W का साउंड मिलता है। इसमें ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

Advertisements
See also  जल्द आम जनता को मिल सकती है बड़ी राहत, सस्ते हो सकते हैं सभी कंपनी के रिचार्ज प्लान

3. Foxsky 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV (55FS-VS)

97,990 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 27,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर चलता है और इसमें 55 इंच का अल्ट्रा एचडी (4K) डिस्प्ले है। टीवी में 30W का साउंड मिलता है। इसमें ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

4. MOTOROLA EnvisionX 55 inch QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV (55UHDGQMBSGQ)

1,19,980 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 29,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। यह गूगल टीवी ओएस पर चलता है और इसमें 55 इंच का QLED अल्ट्रा एचडी (4K) डिस्प्ले है। टीवी में 20W का साउंड मिलता है। इसमें ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

See also  भारत के इन राज्यों में लगेंगे BSNL के 5G टावर, सभी गांव में भी मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड

5. Foxsky 55 inch QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV ( 2024) (55FS-GOOGLE LED TV)

98,990 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 29,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। यह गूगल टीवी ओएस पर चलता है और इसमें 55 इंच का QLED अल्ट्रा एचडी (4K) डिस्प्ले है। टीवी में 30W का साउंड मिलता है। इसमें ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top