चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा सरकारी भर्तियों के इंतज़ार में है. भर्तियों की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार 2 लाख भर्तियों का खाका तैयार कर रही है. इससे पहले सरकार द्वारा नए नियम बनाएं जा रहें है. सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में बैठक हो चुकी है. अब काफ़ी ज्यादा संभावना बन रही है कि ये नियम सप्ताहभर में बन जाएंगे. यानी 31 दिसंबर से पहले नियम बना लिए जाएंगे.
जनवरी में हो सकती है CET की परीक्षा
अभी तक किसी जॉब के लिए किसी पोस्ट के विरुद्ध 4 गुना युवाओं को बुलाया जाता रहा है. पिछले दिनों यह आंकड़ा 8 गुना तक किए जाने की प्लानिंग बनाई गई थी, मगर अब आ रही खबरों के अनुसार यह आंकड़ा 10 गुना या इससे भी ज्यादा हो सकता है. नियमों को लेकर अंतिम निर्णय सरकार का होगा. नियम फाइनल होने के बाद ही अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन होगा. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जनवरी में होने की संभावना है.
16 लाख युवा कर रहे तैयारी
प्रदेश में 2 लाख भर्तियों की तैयारी शुरू होगी. सरकार अपने 5 साल के सत्र में 2 लाख पक्की नौकरी देने को लेकर स्ट्रेटजी तैयार कर रही है. ऐसे में सबसे पहले नियम बदले जाएंगे और फिर सीईटी कराया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, लगभग 16 लाख युवा सीईटी परीक्षा में शामिल होंगे. अभी तक सरकार ने सीईटी की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
बोर्ड और निगमों से मांगा गया खाली पदों का ब्योरा
पिछली बार जब सीईटी हुआ था, तब लगभग पौने 9 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी, इनमें से साढ़े 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार पास हुए थे. पिछले CET के आधार पर सरकार ने भर्ती भी कर ली है. पिछले दिनों सभी विभाग, बोर्ड और निगमों से खाली पदों का ब्योरा मांगा गया था. ऐसे में अब संभावना बन रही है कि जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.