Haryana News: अब हरियाणा के गांवों में आधुनिक होगी स्वास्थ्य सेवाएं, खुलेंगे नए 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
Advertisements

Haryana News: अब हरियाणा के गांवों में आधुनिक होगी स्वास्थ्य सेवाएं, खुलेंगे नए 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

Advertisements

चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की बिल्डिंग बनाने में 40 लाख रूपए की लागत राशि खर्च होगी. सबसे ज्यादा 45 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रेवाड़ी जिले में खुलेंगे, जबकि पानीपत में 24 और जींद जिले में 21 खोले जाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

   
Advertisements

 

12 तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध

जनरल हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर की ओर से इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत, ज्यादातर उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया गया है. इन हेल्थ सेंटर्स पर गर्भवती महिलाओं की जांच, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल समेत 12 तरह की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

Advertisements
See also  Haryana Scheme: अब हरियाणा रोडवेज बसों में करे फ्री सफर, गरीब परिवारों के लिए शुरू हुई फ्री पास योजना

इन बीमारियों का निःशुल्क इलाज

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत स्टाफ अपने अधिकृत क्षेत्र के प्रत्येक गांव में घर- घर जाकर परिवार के हरेक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच करेंगे और इनका डिजिटल व फिजिकल रिकॉर्ड रखा जाएगा. डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए प्रत्येक हेल्थ सेंटर पर 2 टेबलेट दिए जाएंगे.

हेल्थ सेंटर के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 30 साल से ज्यादा आयु के लोगों की बीपी, डायबिटीज, टीबी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच बिल्कुल मुफ्त की जाएगी और उन्हें जरूरत के हिसाब से परामर्श व दवाईयां दी जाएगी. सरकार के इस कदम से सिविल अस्पतालों में भीड़- भाड़ से निजात मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को अपने नजदीक प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी.

See also  Haryana Scheme: हरियाणा मे इन परिवारों की हुई मौज, CM सैनी ने 3882 परिवारों के बैंक खातों में भेजे 144.73 करोड़ रुपए

गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फायदा

ग्रामीण इलाकों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित हाेने के लोगों को सिविल अस्पताल की भाग- दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खासकर गर्भवती महिलाओं को हर महीने सिविल अस्पताल जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. उन्हें अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जांच व दवाईयों की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, खांसी, जुकाम, बुखार, बीपी, शुगर आदि के मरीजों को अपने नजदीक ही स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलेगा. वृद्धावस्था संबंधित स्वास्थ्य जांच भी सेंटर पर करवा सकेंगे.

See also  FasTag News: जल्द होने जा रही है फास्टैग की छुट्टी, अब डायरेक्ट सेटेलाइट कटेगा टोल टैक्स

जींद के इन गांवों को मिली सौगात

डायरेक्टर जनरल हेल्थ की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, जींद जिले के जिन गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नए भवन बनाए जाएंगे. उनमें कंडेला, दनौदा, उचाना, कालवां, खरक रामजी, अलेवा, जुलाना, पिंडारा, सिल्लाखेड़ी, अंटा, बडनपुर, उझाना, पीपलथा, बराह कलां, पड़ाना, पिंडारा, कालवा-1, खरकगागर, ढाठरथ और नगूरां शामिल हैं.

जिला के हिसाब से बनने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंट

  • भिवानी – 12
  • चरखी दादरी – 7
  • फतेहाबाद – 2
  • कैथल – 10
  • कुरुक्षेत्र – 7
  • हिसार – 7
  • झज्जर – 17
  • जींद – 21
  • कुरुक्षेत्र – 10
  • महेंद्रगढ़ – 2
  • पलवल – 9
  • पानीपत – 24
  • रेवाड़ी – 45
  • रोहतक – 15
  • सोनीपत – 5
  • यमुनानगर – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top