See also  9 दिसंबर को पानीपत में करेंगे शिरकत PM मोदी, महिलाओं को देंगे ये बड़ा तोहफा

मंत्रिमंडल में प्रस्ताव पर लगी मुहर

शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रुप-ए व बी की भर्तियों में आवेदन के दौरान आधार कार्ड प्रमाणीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रथम और द्वितीय श्रेणी भर्तियों में आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा आधार कार्ड अपलोड करने से हरियाणा लोक सेवा आयोग के पास आवेदनकर्ताओं का सटीक डाटा होगा।यह कदम धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगाने में आयोग के लिए मददगार साबित होगा। इससे भर्तियों की विश्वसनीयता बढ़ेगी और जनता का प्रतियोगी परीक्षाओं पर विश्वास भी बढ़ेगा।

Advertisements
See also  विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी हार के बाद कांग्रेस में मची खलबली, कुमारी शैलजा ने दिया ये बड़ा बयान

एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज होगा रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने बताया कि मानव संसाधन विभाग के पास राजकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मियों और सेवानिवृत कर्मियों का पूरा डाटा होगा। एचआरएमएस पोर्टल पर कर्मियों की सेवा का पूरा रिकॉर्ड होगा। इसी के आधार पर कर्मियों के हित में आगामी फैसले लिए जाएंगे। एचआरएमएस पोर्टल पर पहले यह डाटा था कि प्रदेश में कितने कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन कितने सेवानिवृत हो चुके हैं, इसका डाटा नहीं था।अब कर्मियों की सेवा का रिकॉर्ड एक जगह एकत्रित होगा। एचआरएमएस पोर्टल पर सेवानिवृत होने के बाद खाली पदों को भी दर्शाया जाएगा। इसके बाद पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग को भर्ती की सिफारिश भेजी जाएगी।

See also  हरियाणा में पेंशनभोगियों को नायब सरकार ने दिया झटका, इन लोगों को अप्रैल से नहीं मिलेगी पेंशन

दीन दयाल योजना से आम नागरिकों का भला

वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु-वन) के अंतर्गत 3,882 लाभार्थियों के बैंक खातों में 144.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। अंत्योदय परिवारों को सामाजिक-वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान करना है।

Advertisements