नई दिल्ली :- बजट-2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने Kisan Credit Card की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है. ऐसे में किसान अब 1 अप्रैल 2025 से 5 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इससे करोड़ों किसानों को फायदा मिलेगा. यहां जानिए क्या है किसान क्रेडिट कार्ड और इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को उनके खेती के काम के लिए जरूरत के हिसाब से लोन दिया जाता है. इसमें किसानों को कम ब्याज दर के साथ लोन मिलता है जिससे उनकी वित्तीय जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं. वहीं समय पर लोन चुकाने पर सरकार की ओर से ब्याज पर 3% की छूट मिलती है, जिससे किसानों को आर्थिक राहत मिल जाती है.
डेबिट कार्ड और फसल बीमा
KCC से जुड़े RuPay कार्ड के जरिए किसान एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके अलावा KCC धारक किसानों की फसलें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत कवर की जा सकती हैं.