Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में बारिश और औलावृष्टि की संभावना, जाने कहाँ कहाँ होगी भारी बारिश
Advertisements

Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में बारिश और औलावृष्टि की संभावना, जाने कहाँ कहाँ होगी भारी बारिश

Advertisements

चंडीगढ़ :- हरियाणा वालों, तैयार हो जाओ! (Weather Department) ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। इस बार बादल बिन बुलाए मेहमान नहीं हैं, बल्कि मौसम विभाग ने खुद अनाउंसमेंट (announcement) कर दी है कि 3 मार्च को हरियाणा के कई जिलों में बारिश (rain) होगी। यानी जो लोग सोच रहे थे कि अब बसंत (spring) का मजा लिया जाए, उन्हें थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा क्योंकि एक बार फिर से बारिश और ठंडी हवाएं (cold winds) वापसी कर रही हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

बारिश कहां होगी?

मौसम विभाग के ताजा अपडेट (update) के मुताबिक, चंडीगढ़, पंचकुला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल और अंबाला में 3 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और साथ में तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं। तो भइया, अगर आपकी कोई शादी या आउटडोर इवेंट (event) है, तो प्लानिंग (planning) दुबारा कर लीजिए, क्योंकि बारिश आपका मजा खराब कर सकती है।

See also  Haryana Rain Alert: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, फसल हुई बर्बाद

बारिश के बाद फिर दिखेगा सूरज

बारिश तो होगी, पर इसका मतलब ये नहीं कि गर्मी अभी एंट्री (entry) मारने वाली है। 4 मार्च से 7 मार्च तक मौसम फिर से साफ रहेगा, जिससे दिन में हल्की गर्मी महसूस होगी। लेकिन चिंता मत करो, अभी गर्मी के तंदूरी दिन (hot days) आने में टाइम (time) है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, होली (Holi) तक हरियाणा का मौसम ऐसा ही उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, यानी कभी ठंड, कभी धूप और कभी बारिश का कॉम्बिनेशन (combination) चलता रहेगा।

Advertisements
See also  Haryana Weather: हरियाणा में ठंड ने छुड़वाई कपकपीं, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा का आज का मौसम अपडेट

अब बात करते हैं आज के मौसम की। तो भाई हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवाएं रहेंगी। यानी सुबह उठकर चाय (tea) पीने का असली मजा आएगा। वहीं दिन में धूप निकलेगी जिससे थोड़ा राहत महसूस होगी। आज का अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने की संभावना है। वहीं 3 मार्च को जब बारिश होगी, तब अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 13°C तक जा सकता है। मतलब दिन में ठंड कम रहेगी, लेकिन रात में रज़ाई (blanket) फिर से निकालनी पड़ सकती है। हरियाणा मौसम, हरियाणा बारिश अलर्ट, हरियाणा मौसम समाचार, हरियाणा में बारिश, हरियाणा में येलो अलर्ट, हरियाणा के जिलों में बारिश, हरियाणा तापमान, हरियाणा का मौसम पूर्वानुमान, होली पर मौसम, हरियाणा में ठंड, हरियाणा में गर्मी कब आएगी, मौसम विभाग हरियाणा, मौसम समाचार हिंदी

See also  पुरे उत्तर भारत में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, अगले कुछ दिन में यहाँ होगी झमाझम बारिश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top