चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा अब राशन वितरण प्रणाली में नया बदलाव किया गया है. अब वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दिखाकर ही राशन लिया जा सकेगा. यह नई व्यवस्था गरीबों का हक हड़पने वाले भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम करेगी. सरकार ऐसी व्यवस्था पर भी विचार कर रही है कि सभी डिपो पर हर महीने 10 तारीख तक राशन उपलब्ध करवा दिया जाए.
जल्द दिखेंगे यह बदलाव
इस बारे में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि राशन डिपो पर इन सभी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों राज्य मंत्री द्वारा राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की भी घोषणा की गई थी, जिसके लिए जल्द टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इन कैमरों को डिपो के बाहर लगाया जाएगा. डिपो के बाहर एक बोर्ड भी लगेगा, जिस पर विभाग का हेल्पलाइन नंबर और डिपो संचालक का फोन नंबर लिखा होगा, ताकि यदि उपभोक्ता को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वह उन नंबरों पर कॉल कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करवा पाए.
दिया जा सकता है नमक
वर्तमान में हर महीने 52 लाख परिवारों के 2.13 करोड़ गरीब लोगों को राशन वितरण का लाभ मिल रहा है. अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 11 किलो गेहूं, बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 2 किलो गेहूं मुफ्त प्रदान किया जाता है. इसके अलावा, बाजरा भी दिया जा रहा है. वहीं, ₹13.50 प्रति किलोग्राम की दर से चीनी और ₹20 प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाता है. अब सरकार गरीबों को नमक देने की योजना पर भी काम कर रही है.