DA Hike : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
Advertisements

DA Hike : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Advertisements

नई दिल्ली :- देश भर में महंगाई निरंतर बढ़ रही है और इस बढ़ती महंगाई से वित्तीय राहत देने के लिए सरकार साल में दो बार डीए में संशोधन करती है। इस  बार होली 14 मार्च  को हैं और पिछले  चक्रों को देखते हुए  सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief-DR)में इजाफे को लेकर ऐलान कर सकती है। आइए खबर में जानते हैं इस बार कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ौतरी हो सकती है।

   
Advertisements


कब होगा डीए बढ़ौतरी का ऐलान-

सरकार की ओर से डीए (dearness allowance Hike Updates)  में संशोधन जनवरी और जुलाई से प्रभावी होता है, लेकिन केंद्रीय सरकार कर्मचारियों की परचेजिंग पावर को बनाए रखने के लिए त्योहार के  समय में बढ़े  हुए डीए को लेकर घोषणा करती है।  जानकारी के अनुसार इस बार सरकार होली (Holi 2025) से पहले डीए  में सरकार  2 प्रतिशत की  बढ़ौतरी कर सकती है।

See also  Chanakya Niti: पत्नी के साथ भूलकर भी शेयर ना करे ये चार बातें, नहीं तो हँसता जीवन हो जाएगा बर्बाद

2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद  यह बेसिक पे (basic pay)का 53 से 55 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, अभी सरकार की ओर से बढ़े हुए डीए (DA hike news)  को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। अभी डीए में बढ़ौतरी का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में जो कैबिनेट बैठक होगी, उसमे लिया जाएगा।

Advertisements

कितना होगा सैलरी में इजाफा-

अभी वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग(7th Pay Commission)के तहत सरकार  तीन और महंगाई भत्तें का ऐलान कर सकती है। इससे पहले बीते वर्ष 1 जुलाई 2024 से प्रभावी डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया था, लेकिन इसकी घोषणा अक्टूबर 2024 में दीवाली के आस-पास की गई थी, जिसके बाद  महंगाई भत्ता (DA of government employees) 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया था। बढ़े हुए डीए का फायदा कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिला था। कर्मचारियों को तो डीए दिया जाता है और पेंशनर्स को डीआर (Dearness allowance) दिया जाता है।

See also  RBI News: आम जनता को RBI का बड़ा तोहफा, फरवरी से कम होगी आपके लोन की EMI

डीए में हो सकता है इतना इजाफा-

अगर इस बार महंगाई भत्तें (Dearness Allowances News Updates) में  2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इससे जिन भी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये प्रति महीना है, 1 जनवरी, 2025 से उनके वेतन में 360 रुपये प्रति माह की बढ़ौतरी होगी। वहीं, किसी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये प्रति माह है और उन कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है,

See also  अब दिल्ली में नहीं जा सकेंगी बाहरी राज्यों की 2000 बसें, यात्रियों को हो सकती है भारी परेशानी

तो महंगाई भत्तें के बढ़ने के बाद उन कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 9,540 रुपये मिलेंगे, जो मूल वेतन का 53 प्रतिशत है। हालांकि, अगर महंगाई भत्तें में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इसके बाद कर्मचारी को 9,900 रुपये मिलेंगे, जो 360 रुपये अधिक है। अगर सरकार की ओर से डीए  (kitna badh skta hai DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो ऐसे में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 540 रुपये बढ़कर प्रतिमाह 10,080 रुपये मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top