नई दिल्ली :- होली आने से पहले ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से अपने यूजर्स को एक बड़ी सौगात दे दी गई है. बता दें कि बीएसएनएल ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है, जो एयरटेल और VI की नींद उड़ा रहा है. अन्य टेलीकॉम कंपनी अपने रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को मैक्सिमम 1 साल यानी 365 दिनों की ही वैलिडिटी देती है. वहीं, बीएसएनएल की तरफ से 425 दिनों के वैलिडिटी वाले एक नए प्लान को लांच कर दिया गया है. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
नया रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के पास अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान मौजूद है. कंपनी की तरफ से अपने पोर्टफोलियो में 70 दिनों 150, 160, 180, 336 और 365 वाले प्लान को भी शामिल किया गया है. अगर आप बार- बार महंगे रिचार्ज प्लान के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप बीएसएनएल के 425 दिनों वाले रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं.
एक बार अगर आप रिचार्ज करवा लेंगे, तो आपको लंबे समय तक रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. यह रिचार्ज प्लान अफॉर्डेबल प्राइस में पेश किया गया है, इसके लिए आपको महज 2399 रूपये खर्च करने होंगे. इसके बाद, आपको 425 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है.
मिल रहे कई बेनिफिट्स
बीएसएनल का यह प्लान ग्राहकों को लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है. इसके साथ ही, 100 फ्री SMS का लाभ भी मिल रहा है. इस 15 महीने के रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात की जाए, तो यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा मिलने वाला है. इस प्रकार इस पूरे प्लान में आपको 850 जीबी डाटा मिलने वाला है.
अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा भी कई सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान का अन्य कंपनियों के पास भी कोई जवाब नहीं है. यह प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और इन दिनों इसको लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है.