CIBIL Score : 750 के ऊपर हो जाएगा आपका सिबिल स्कोर, जानिये 2 तरीके
Advertisements

CIBIL Score : 750 के ऊपर हो जाएगा आपका सिबिल स्कोर, जानिये 2 तरीके

Advertisements

नई दिल्ली :- सिबिल स्कोर का जिक्र लोन लेते वक्त सबसे पहले किया जाता है। अगर सिबिल स्कोर अच्छा है तो आसान किस्तों पर लोन मिल जाता है लेकिन अगर सिबिल स्कोर खराब है तो लोन मिलने में दिक्कत भी आ सकती है। ऐसे में सिबिल स्कोर का बढ़िया होना बेहद जरूरी है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका सिबिल स्‍कोर माइनस में होता है। ये वो लोग होते हैं जिन्‍होंने न तो कभी कोई लोन लिया और न ही वो क्रेडिट कार्ड वगैरह का इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को बैंक लोन देने से हिचकिचाते हैं। अगर आपका सिबिल स्‍कोर माइनस (cibil score minus) में है, तो परेशान न हों, दो तरीके से आप इसे आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  बैंक लोन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ये नया नियम होगा लागू

Advertisements

ऐसी स्थिति में उनकी कोई क्रेडिट हिस्‍ट्री (Credit History) ही नहीं होती और इस कारण क्रेडिट स्‍कोर -1 हो जाता है। जिसे सामान्‍य भाषा में लोग जीरो क्रेडिट स्‍कोर कह देते हैं। माइनस सिबिल स्‍कोर के केस में बैंक के सामने कर्ज लेने वाले को लेकर असमंजस की स्थिति होती है। कर्ज मांगने वाला विश्‍वसनीय है या नहीं, ये समझ नहीं आता क्‍योंकि उसका लोन का कोई रिकॉर्ड ही नहीं होता। इस स्थिति में बैंक व्‍यक्ति को लोन देने में हिचकिचाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो परेशान न हों। आप अपने माइनस सिबिल (cibil score latest updates) स्‍कोर को कुछ समय में तेजी से बढ़ाकर 750 के पार ले जा सकते हैं। जानिए इसका क्‍या है तरीका-

See also  FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, पैसे लगाने से पहले जान लें टॉप 7 बैंकों की ब्याज दरें

माइनस सिबिल स्‍कोर को इन दो तरीकों से कर सकते है ठीक-

माइनस सिबिल स्‍कोर को बढ़ाने के दो बेहतरीन तरीके (way to improve cibil score) हैं आप दोनों में से कोई भी तरीका आजमा सकते हैं। पहला तरीका है- अगर बैंक में आप दो छोटी-छोटी 10-10 हजार की एफडी कराएं। एफडी खुलने के बाद उसके एवज में ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत लोन ले लें। जैसे ही आप लोन लेंगे, आपका कर्ज शुरू हो जाएगा। लोन में ली हुई रकम को तय समय में चुकाएं। इससे आपका लोन चुकाने का रिकॉर्ड बेहतर होगा और आपका क्रेडिट स्‍कोर तेजी से बढ़ जाएगा। दूसरा और आसान तरीका ये है कि आप बैंक से क्रेडिट कार्ड लें और इसका इस्‍तेमाल करके खरीददारी करें। क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम भी एक तरह का कर्ज ही है। जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करेंगे, आपका लोन शुरू हो जाएगा। आप लोन के तौर पर खर्च की गई इस रकम का समय से भुगतान करें। इससे आपका सिबिल स्‍कोर कुछ दिनों में अपडेट हो जाएगा।

Advertisements
See also  अब कैश जमा करवाने के लिए नहीं खाने होंगे बैंक के धक्के, UPI से जमा कर सकेंगे पैसे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top