नई दिल्ली :- अगले हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में Dhanalaxmi Roto Spinners भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस (Bonus Share) दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में
बुधवार को एक्स-बोनस स्टॉक पर ट्रेड करने जा रही
एक्सचेंज को दी जानकारी में Dhanalaxmi Roto Spinners ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी अगले हफ्ते बुधवार को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रे़ड करने जा रहे हैं। बता दें, कंपनी पहली बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है।
लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी ने पहली बार निवेशकों को 2022 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 1.25 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति रही है बेहतर
शुक्रवार को Dhanalaxmi Roto Spinners के शेयर 3.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 251.30 रुपये के लेवल पर था। बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में इस स्टॉक का भाव 39 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 289 रुपये और 52 वीक लो लेवल 147 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 98.01 करोड़ रुपये का है।
इस कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 47.64 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास कुल 52.36 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।