नई दिल्ली, Ahoi Ashtami 2024 :- हिंदू धर्म में अलग-अलग व्रत और अलग-अलग त्योहारों का अपना एक विशेष महत्व होता है। हर साल कार्तिक महीने में काफी सारे त्यौहार और व्रत किए जाते हैं। इस साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। यह व्रत इस साल 24 अक्टूबर गुरुवार को होगा ।हिंदू धर्म के अनुसार महिलाएं यह व्रत अपनी संतान की अच्छी सेहत के लिए करती हैं। अहोई माता का पूजन करने के बाद व्रत पारण किया जाता है। महिलाएं इस दिन अहोई माता की पूजा करती हैं। आज हम आपको इस वक्त के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
क्या अहोई अष्टमी पर पी सकते हैं पानी
हिंदू धर्म के अनुसार अहोई अष्टमी व्रत निर्जला होता है ।इस दिन पूरा दिन व्रत करने के बाद शाम को तारों को देखकर व्रत पारण किया जाता है ।इस व्रत के दिन दूध और दूध से बना सामान नहीं खाना चाहिए। इस दिन अनाज का सेवन भी नहीं करना चाहिए । अहोई अष्टमी के दिन तारों के निकलने के बाद उन्हें अध्र्य देकर और पूजा करके अन्न का सेवन किया जाता है। अगर निर्जल व्रत रखना संभव नहीं है तो फलाहार व्रत रख सकते हैं।
क्या होगा इस बार पूजन मुहूर्त
इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर को होगा। यह व्रत सुबह 1:18 पर शुरू होगा और 25 अक्टूबर को सुबह 1:58 पर समाप्त होगा ।इसका पूजन मुहूर्त शाम 5:41 से शाम 6:58 तक होगा और अहोई अष्टमी के दिन तारों को देखने का समय 6:06 होगा।