फरीदाबाद :- हरियाणा राज्य खेल से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है। हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत की बदौलत देश-विदेश में सुर्खियां बटोर रही है ।हरियाणा की युवा पीढ़ी के छोरे ही नहीं बल्कि बेटियां भी नई बुलंदियां छू रही हैं ।आज हम आपको फरीदाबाद की बेटी ऐश्वर्या यादव के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने हरियाणा का नाम रोशन किया है। ऐश्वर्या ने शिक्षा में केवल अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है ।
फरीदाबाद की ऐश्वर्या ने हासिल की विशेष उपलब्धि
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 105 तिगांव में स्थित शिव कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पढ़ने वाली ऐश्वर्या यादव ने नेट की शिक्षा में पहले ही प्रयास में 99.99% अंक हासिल कर जेआरएफ प्राप्त किया है। यूजीसी की तरफ से ऐश्वर्या यादव को AIR दो प्राप्त हुआ है। यह मुकाम एक या दो प्रतिशत बच्चों को ही मिलता है। शिव कॉलेज के प्रेसिडेंट और प्रिंसिपल ने ऐश्वर्या को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है और उन्हें उच्च भविष्य की कामना करते हुए प्रेरित किया है ।प्रिंसिपल ने कहा है कि ऐश्वर्या बेटी ने यह स्पेशल उपलब्धि हासिल करके न केवल कॉलेज का बल्कि जिला और हरियाणा का भी नाम रोशन किया है ।
ऐश्वर्या यादव ने सफलता का दिया परिचय
ऐश्वर्या यादव ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया है। ऐश्वर्या का कहना है कि अगर इंसान सच्ची लगन से मेहनत करता है तो उसे सफलता जरुर हासिल होती है। ऐश्वर्या का सपना है कि वह अब सहायक प्रोफेसर बनकर देश वह समाज की सेवा करें और बच्चों को उच्च शिक्षा दें।